प्रयागराज ब्यूरो । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की क्लास में आज अफसरों द्वारा महाकुंभ को लेकर अब तक किए गए होम वर्क चेक किए जाएंगे। इसके लिए रविवार की सुबह दस बजे ही वह प्रयागराज पहुंचेंगे। सीएम यहां महाकुंभ 2025 के 'लोगोÓ यानी प्रतीक चिन्ह व वेबसाइट और ऐप की लांचिंग करेंगे। उनके द्वारा महाकुंभ से जुड़ी कई परियोजनाओं की समीक्षा व कुछ कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा। साथ ही जनप्रतिनिधियों, साधु संतों से भी मुलाकात व चर्चा करेंगे। महाकुंभ को दिव्य व भव्य और नव्य तरीके से आयोजित कराने के लिए सीएम ने काम खुद सम्भाल ली है। यह देखते हुए शनिवार की सुबह से देर रात तक प्रशासनिक अमला होम वर्क के एक-एक पन्ने को दुरुस्त करने में जुटा रहा। सब कुछ परखने के बाद मुख्यमंत्री प्रयागराज से शाम 4.20 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

नैनी और अरैल में भी करेंगे निरीक्षण
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रयागराज के परेड ग्राउंड पहुंचेंगे। इसके बाद संगम नोज, अक्षयवट, पातालपुरी, सरस्वती कूप एवं हनुमान मंदिर के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। फिर सभी 13 अखाड़ों खाक चौक परम्परा, दण्डीबाड़ा परम्परा, आर्यवाड़ा परम्परा व प्रयागवाल के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से वार्ता करेंगे। आई ट्रिपलसी सभागार में महाकुंभ 2025 के प्रबंधन एवं व्यवस्थाओं प्र्रस्तुतीकरण में शामिल होंगे। इतना ही नहीं, सीएम महाकुंभ के प्रतीक चिन्ह का अनावरण और वेबसाइट द्धह्लह्लश्च//द्मह्वद्वड्ढद्ध.द्दश1.द्बठ्ठ और रूड्डद्धड्डद्मह्वद्वड्ढद्धद्वद्गद्यड्ड२००२५ ऐप की लांचिंग करेंगे। इन कार्यों के लिए आ रहे सीएम की अगवानी की तैयारी में प्रशासनिक अफसर शनिवार को पूरी शिद्दत से जुटे रहे। परेड ग्राउंड से लेकर मेला क्षेत्र तक में अधिकारियों का जमावड़ा लगा रहा। परेड स्थित मेला कार्यालय में देर रात तक अफसरों व कर्मचारियों की भीड़ लगी रही। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारी भी प्लान तैयार करने में जुटे रहे। गोपनीय सुरक्षा एजेंसियां भी काफी अलर्ट दिखाई दीं। बताते हैं कि मुख्यमंत्री भारद्वाज आश्रम, आईईआरटी सेतु का भी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद शंकराचार्य आश्रम, ब्रम्हा निवास, अलोपीबाग में स्वामी वासुदेवानन्द सरस्वती जी महाराज से भेंट करेंगे। लेप्रोसी चौराहे से नैनी रेलवे स्टेशन रोड, नैनी रेलवे स्टेशन रोड से छिवकी रेलवे स्टेशन रोड और वेणी माधव मंदिर अरैल का भी निरीक्षण वह निरीक्षण करेंगे।

वेबसाइट और ऐप की विशेषताएं
महाकुंभ के लोगो का उपयोग महाकुंभ की वेबसाइट और ऐप के साथ अन्य प्रचार माध्यमों में किया जाएगा। यह श्रद्धालुओं और पर्यटकों के वायु, रेल एवं सड़क मार्ग महाकुंभ मेला क्षेत्र तक पहुंचने में मार्ग दर्शक का कार्य करेगा। इसी के माध्यम से प्रयागराज में आवास, स्थानीय परिवहन, पार्किंग, घाटों तक पहुंचने में दिशा निर्देश आदि की जानकारी श्रद्धालुओं को मिलेगी। मेला क्षेत्र में नेविगेट करने और धार्मिक गतिविधियों में प्रतिभागिता के संदर्भ में विस्तृत जानकारी होगी। आपातकालीन स्थितियों के लिए एसओएस सुविधा, जिसमें श्रद्धालु तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें।