प्रयागराज (ब्यूरो)।सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्रयागराज में रहेंगे। इस दौरान वह लूकरगंज में प्रधानमत्री आवास योजना के तहत बन रहे घरों की चाबी लाभार्थियों को सौपेंगे। बता दें कि यह जमीन उप्र सरकार ने माफिया अतीक अहमद के चंगुल से मुक्त कराई थी और इसी जमीन पर फ्लैट बनाकर लाभार्थियों को सौंपा जा रहा है। इस कार्यक्रम में खुद सीएम मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे और इस दौरान वह करोड़ों की लागत की परियोजनाओं लोकार्पण व आधारशिला रखेंगे। साथ ही वह उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करने के अलावा वह स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को भी चेक प्रदान करेंगे।
यह रहा सीएम का कार्यक्रम
सीएम शुक्रवार को सुबह 11 बजे पुलिस लाइन में पहुुचेगे। इसके बाद वह लूकरगंज प्रधानमंत्री आवास योजना में 25 मिनट तक रुककर लाभार्थियों संग मुलाकात करेंगे। उनको चाबी सौंंपकर अपार्टमेंट का जायजा भी लेंगे। बता दें कि यहां बनाए गए 76 फ्लैट लाभार्थियों को प्रदान किए गए हैं। उनका वितरण लाटरी सिस्टम के जरिए किया गया है। इससे पहले तैयारियों को लेकर कमिश्नर विजय विश्वास पंत और डीएम संजय कुमार खत्री समेत पीडीए वीसी अरविंद चौहान समेत तमाम अधिकारियों ने समारोह स्थल लीडर रोड मैदान का जायजा लिया। सीएम लूकरगंज से निकलकर कार्यक्रम में मौजूद जनता को संबोधित भी करेंगे।
जनता को देंगे सौगात
इस दौरान सीएम 107.71 करोड़ रुपये की 29 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और 660.05 करोड़ रुपये के 197 प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। वहीं मौसम विभाग ने 28 से 30 जून के बीच जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसको देखते हुए लीडर प्रेस मैदान पर वाटर प्रूफ पांडाल लगाया गया है। इसमें दस हजार लोग बैठ सकेंगे। मैदान के एक ओर पार्किंग भी बनाई जा रही है। कार्यक्रम के दौरान केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों के कार्यों पर आाधारित एक फिल्म भी दिखाई जाएगी। जिससे जनता को सरकार की उपलब्धियों का अंदाजा हो सके।