अलग अलग जिलों के लाभार्थियों से रूबरू हुए सीएम, एनआईसी में हुआ कार्यक्रम
सीएम योगी आदित्यनाथ के गुरुवार को लखनऊ में आयोजित वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत पात्र लाभाíथंयों के खातों में धनराशि का ऑनलाइन हस्तांतरण किया गया। इसके साथ लाभार्थियों से संवाद हुआ जिसका सीधा प्रसारण एनआईसी में किया गया। इस दौरान समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि प्रयागराज कें भी वित्तीय वर्ष 2021-22 के अगस्त तक के नवीन स्वीकृत 5532 पेंशन लाभाíथंयों के साथ-साथ पुराने 1,52,626 लाभाíथंयों के खाते में भी निर्धारित धनराशि का हस्तांतरण हुआ है।
किसको मिली कितनी राशि
वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत प्रत्येक पात्र लाभार्थी के खाते में प्रथम तिमाही के रूप में 1500 रूपये, इस तरह से 1 वर्ष में इस योजना के तहत प्रत्येक लाभाíथंयों के खाते में 6000 रूपये प्राप्त होता है। सीएम ने कहा कि सरकार के द्वारा सभी पात्र लोगो को निशुल्क गैस सिलेण्डर, स्कॉलरशिप, राशनकार्ड, आयुष्मान योजना के तहत गोल्डेन कार्ड, मकान सहित अन्य संचालित योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के दिया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।