-इलाहाबाद लेडिज क्लब ने आर्गनाइज किया सलाद कम्प्टीशन
ALLAHABAD: सलाद सेहत के लिहाज से काफी फायदेमंद है, इसके रोजना सेवन से व्यक्ति शरीरिक रूप से हमेशा फिट और रोगों से भी दूर रहता है। यह उक्त बातें इलाहाबाद लेडिज क्लब की ओर से आयोजित सलाद कम्प्टीशन के दौरान मेंबर्स ने कहीं। थर्सडे को क्लब परिसर में आयोजित इस कम्पटीशन के दौरान वीमेंस और छोटे बच्चों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर कम्प्टीशन में फर्स्ट, सेकंड और थर्ड आने वाली महिलाओं तथा बच्चों को प्राइज बांटा गया। यूपीपीएससी व्यवस्था को लेकर हमेशा सवालों के घेरे में रहा है।
बीमारियों को दूर करता है
क्लब की प्रेसीडेंट कृष्णा साही ने बताया कि आज के प्रदूषणयुक्त जीवन में व्यक्ति की बॉडी में न जाने कितने ही प्रकार के बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं। ऐसे में हमें अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। जिस प्रकार से इंसान को जीने के लिए भोजन जरूरी है। उसी प्रकार भोजन के साथ सलाद भी बेहद जरूरी है। इसके यूज से व्यक्ति के अंदर बीमारी कम चांसेज होते हैं और व्यक्ति डाइजेस्ट करने की क्षमता भी काफी अच्छी होती है। मुख्य वक्ता के रुप में मौजूद एससी वर्मा बताया कि मार्केट में मिलने वाले फलों व सब्जियों की अशुद्धता को हम किस प्रकार साफ सफाई के माध्यम से दूर कर सकते हैं। प्रतियोगिता में अहम भूमिका अनु व वर्षा अग्रवाल ने निभाई।
इन्हें बेस्ट प्राइज
सलाद कॉम्प्टीशन में क्लब मेंबर्स के साथ बच्चों ने भी भाग लिया, जिसमें क्लब मेंबर्स में फर्स्ट प्राइज बीना गर्ग, सेकंड ऊषा चावला, थर्ड विनीता अरोरा एवं एक अन्य विजेता जय मजूमदार बनीं। इनके अलावा बच्चों में श्रृंगार भार्गव फर्स्ट, प्रत्यक्षा मेहरोत्रा और थर्ड प्राइज आस्था आगा ने प्राप्त किया। इस मौके पर मंजू शर्मा, जमुनोत्री गुप्ता, अन्नपूर्णा अग्रवाल, शशि, सरला अवस्थी, शरदा मंध्यान आदि मेंबर्स मौजूद थी।