प्रयागराज ब्यूरो, शुक्रवार को मलेरिया विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में 35 नए मरीजों ने दस्तक दी है। इस तरह जिले में डेंगू मरीजों का कुल आंकड़ा 610 पर पहुंच गया है। अस्प्ताल में कुल 57 मरीजों का इलाज चल रहा है और घर पर 14 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि एयरफोर्स अधिकारी की मौत को जिले की पहली अधिकारिक डेंगू से मृत्यु घोषित किया गया है।