48 हॉस्पिटल में कुल 8545 लोगों का किया जाना था वैक्सीनेशन
3569 शहरी एरिया में लोगों ने कराया टीकाकरण
1780 ग्रामीण एरिया के हॉस्पिटल्स में लोगों ने लगवाया टीका
प्रयागराज- कोरोना वैक्सीनेशन के सेकंड फेज के तीसरे दिन टीका लगवाने में शहर के लोगों ने बाजी मार ली। जबकि गांव के लोग पीछे रह गए। दरअसल, गुरुवार को फ्रंट लाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन होना था। इसके लिए निर्धारित संख्या में शहरी लाभार्थियों ने दोगुनी संख्या में वैक्सीनेशन कराया। वहीं शुक्रवार को हेल्थ वर्कर्स को कोरोना का दूसरा टीका लगाया जाएगा।
दोगुने का रहा अंतर
गुरुवार को हुए फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीकाकरण में 48 हॉस्पिटल में कुल 8545 लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था। इनमें से कुल 5349 लाभार्थियों ने वैक्सीनेशन में हिस्सा लिया। जिनमें ग्रामीण एरिया के हॉस्पिटल्स में टीका लगवाने वालों की संख्या 1780 और शहरी एरिया में टीकाकरण करवाने वाले 3569 रहे। इस तरह से दोनों के बीच लाभार्थियों का दोगुने का अंतर रहा।
दोनों तरह की लगी वैक्सीन
वैक्सीनेशन के दौरान लाभार्थियों को दोनों वैक्सीन लगाई गई। इनमें कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों शामिल रहीं। लोगों के बीच कोवैक्सीन को लेकर थोड़ी झिझक रही लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने उनकी काउंसिलिंग कर सवालों का जवाब भी दिया। अभी तक कोविशील्ड लगाई जा रही थी। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रयागराज में कोवैक्सीन भी भेजी गई है।
अधिक हॉस्पिटल, बड़ा लक्ष्य
हालांकि गुरुवार को हुए वैक्सीनेशन में शहरी हॉस्पिटल्स की संख्या अधिक रही। इस दौरान शहर के 28 और गांव के 20 हॉस्पिटल्स को शामिल किया गया था। फ्रंट लाइन वर्कर्स के रूप में पुलिस, प्रशासन, अर्द्धसैनिक बलों का टीकाकरण किया गया है। इस तरह से कुल मिलाकर 63 फीसदी ने वैक्सीनेशन में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एक भी लाभार्थी को चक्कर आने या सिरदर्द जैसे लक्षण टीकाकरण के बाद नहीं नजर आए।
हेल्थ वर्कर्स का दूसरा राउंड आज
शुक्रवार को शहर के 42 हॉस्पिटल्स के 75 सेशन में 6235 लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है। यह सभी हेल्थ वर्कर्स हैं और इनको पहली डोज 22 जनवरी को लगाई गई थी। अब यह अपनी दूसरी डोज लगवाएंगे और इसके बाद इनका टीकाकरण पूर्ण मान लिया जाएगा। साथ ही इन लोगों को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इसके अलावा एक से डेढ़ हजार ऐसे हेल्थ वर्कर्स को भी बुलाया गया है जो पहले फेज में टीका लगवाने से चूक गए थे।
मेरी अपील है कि जिनका नाम आज के टीकाकरण में है वह सेंटर पर जरूर पहुंचे। कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और इसे लगवाने से कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है।
डॉ। प्रभाकर राय, सीएमओ प्रयागराज