प्रयागराज ब्यूरो । शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के चौक, मुट्टीगंज, मीरापुर, कीडगंज और नैनी मंडल के विभिन्न दलित बस्तियों एवं झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वाले 410 बच्चे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के साथ पहली बार देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की यात्रा करेंगे। मंत्री नन्दी के साथ संगम नगरी प्रयागराज से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे और यहां दो तीन तक पिकनिक और लूलू मॉल में शॉपिंग का आनन्द लेने के बाद 27 अक्टूबर को लौटेंगे। 410 बच्चे जहां मंत्री नन्दी के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस से लखनऊ जाएंगे, वहीं 380 बच्चे लग्जरी बसों से लखनऊ पहुंचेंगे।

शापिंग भी करेंगे

बच्चों को प्रयागराज से लखनऊ लाने और उनके यहां रहने के साथ ही पिकनिक और शॉपिंग की पूरी तैयारी कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी द्वारा कर ली गई है। हर घर रोशनी, हर घर दीपावली अभियान के तहत प्रत्येक वर्ष अपने प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र की दलित बस्तियों व झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वाले बच्चों को खरीददारी कराकर और उनके घरों में खुशियां बांट कर दीपावली का त्यौहार मनाने वाले उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी इस बार भी बच्चों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाएंगे। प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बस्तियों एवं झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले 800 से अधिक बच्चे परिवार के साथ दो रात और तीन दिन के लिए कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के मेहमान होंगे।