कौंधियारा के भनौरी गांव में शनिवार रात द्वारचार के समय आतिशबाज का हेल्प कर रहा था बालक
PRAYAGRAJ: बारात में द्वारचार के समय आतिशबाजी के पटाखे से जाहिद (15) की शनिवार रात मौत हो गई। वह आतिशबाज राजा की हेल्प कर रहा था। बारात में उसकी मौत से हड़कंप मच गया। यह देख आतिशबाज वहां से भाग निकला। खबर पर फोर्स के साथ पहुंचे कौंधियारा एसओ ने उसकी पहचान कराई। जानकारी उसके घर देने के बाद बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दी गई।
मौत देख भागा आतिशबाज
माण्डा के बनूहाकला बहेलिया गांव निवसी कमलेश पटेल के बेटे विकास की शादी थी। शनिवार को उसकी बारात कौंधियारा के भनौरी गांव गई थी। कमलेश बेटे की शादी में घूरपुर के कर्मा बाजार पहलूका पूरा निवासी आतिशबाज राजा को बुक किया था। बारात में आतिशबाजी के लिए पहुंचा राजा सहयोग के लिए गांव के ही जाहिद पुत्र पहलवान को भी ले आया। रात करीब आठ बजे भनौरी गांव में द्वारचार के समय वह राजा आतिशबाजी कर रहा था। जाहिद उसे थैले से निकाल कर पटाखे पकड़ा रहा था। करीब नौ बजे राजा चटाई वाले पटाखों में आग लगाया। उसकी तीखी आवाज से जाहिर हाथ में पटाखा लेकर कान बंद कर लिया। इतने में चटाई वाले पटाखे की चिंगारी जाहिर के हाथ में मौजूद पटाखे जा पड़ी। इससे जाहिर के हाथ का पटाखा फट गया और उसके हाथ की अंगुलियां व जिधर उस हाथ से कान बंद किया था सिर का वह हिस्सा उड़ गया। इससे उसकी मौत हो गई। यह देख आतिशबाज वहां से भाग निकला। बारातियों ने खबर पुलिस डॉयल 112 को दी गई। इसके बाद घटना की खबर कौंधियारा पुलिस को मिली।
घटना रात करीब आठ नौ बजे की है। पटाखे से जाहिद के डेथ की खबर पुलिस को देर से मिली। जानकारी उसके घर वालों को देने के बाद बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दी गई है।
प्रिंस दीक्षित, प्रभारी निरीक्षक कौंधियारा