प्रयागराज ब्यूरो । मुख्य सचिव गुरुवार को दोपहर बाद तक हाईकोर्ट में रहे। इसके बाद वह अपनी कार से सीधे बमरौली एयरपोर्ट चले गए। वह सुबह नौ बजे ही चार्टर्ड प्लेन से बमरौली एयरपोर्ट पहुंच गए थे। उनके स्वागत के लिए कमिश्नर विजय विश्वास पंत और डीएम संजय कुमार खत्री भी उपस्थित रहे। इसके बाद मुख्य सचिव हाईकोर्ट चले गए। उनके साथ प्रमुख सचिव न्याय और प्रमुख सचिव प्राथमिक शिक्षा भी थे। मुख्य सचिव एयरपोर्ट जाने से पहले सिविल लाइंस हनुमान मंदिर भी गए थे। मंदिर बंद होने के चलते वह बाहर से ही नमन कर चले गए। पीडब्ल्यूडी, जल निगम, बिजली विभाग आदि के अधिकारी पूरी तैयारी करके आए थे। उनको मेले की प्रगति रिपोर्ट मुख्य सचिव के सामने पेश करनी थी। बाद में स्थलीय निरीक्षण में भी मुख्य सचिव के सवालों का जवाब देकर संतुष्ट करना था लेकिन इसकी नौबत ही नही आई। बता दें कि मेला के सेक्टर तीन, चार और पांच में अभी काफी काम शेष हैैं। कई स्थानों पर पेयजल की पाइप लाइन तक नहीं बिछाई जा सकी है। समतलीकरण का काम भी पीछे है। विद्युत विभाग का काम भी काफी बाकी है। फिलहाल अधिकारी राहत की सांस लेकर पुन: तैयारियों में जुट गए हैं।