खेली गई फूलों की होली, जगमग सजी झांकियों ने अपनी ओर खींचा
शहर में भगवान श्रीकृष्ण का छट्ठी उत्सव शनिवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस क्रम में पथरचट्टी रामलीला कमेटी के श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के छह दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर शुभम मस्ताना ग्रुप के कलाकारों ने नृत्य और गीतों के माध्यम से फूलों की होली खेली। जिससे दर्शक आनंदित होते रहे। श्रीकृष्ण और राधा के साथ सखियों का फूल बरसाते हुए होली खेलना अद्भुत और अलौकिक दृश्य रहा। साथ ही श्रीकृष्ण का राधा और गोपियों के साथ महारास के प्रसंग की प्रस्तुति भी मोहक रही।
कलाकारों का अभिनंदन
कार्यक्रम के प्रारंभ में कलाकारों का अभिनंदन किया गया। श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में स्वादिष्ट भोजन भी कराया गया। अवसर पर कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश पाठक, महामंत्री विजय सिंह, मीडिया प्रभारी लल्लूलाल गुप्त सौरभ, गिरधारीलाल अग्रवाल, सतीशचंद्र केसरवानी, रामचंद्र पटेल, राजीव गुप्त बिट्टू, उमलाल पांडेय, गोपाल जी केसरवानी आदि उपस्थित रहे।
माखनचोरी लीला ने किया मंत्रमुग्ध
श्री ब्रज रस रसिक भजन मंडल के तत्वावधान में आयोजित छह दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह के 77वें आयोजन के अंतर्गत शनिवार को राधेकृष्णा इन्क्लेव में श्रीकृष्ण छट्ठी महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में ढोल नगाडे़ के साथ नाचते गाते गोपियां और जनता खिलौने, टाफी, बिस्किट, गुब्बारे आदि लेकर आए। विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों में छोटे कलाकारों ने माखनचोरी लीला का मंचन किया गया। जिसमें श्रुति निगम, अक्षत, गौरांग, उज्जवल के अभिनय ने सभी का दिल जीत लिया। भास्कर कुशवाहा का ढोलक संगत रहा। श्रीकृष्ण के अभिनय में इशानी पांडे ने समां बांधा। तनिश केसरवानी, उत्कर्ष गुप्ता, कृष्णा निगम का अभिनय सराहनीय रहा। डॉ। एसके पांडेय, अतुल रस्तोगी, श्याम केशवानी, देव केशवानी, दुलीचंद सेठ, ईश्वर चंद केसरवानी आदि का विशेष योगदान रहा।
जगमग झांकियों को रहे निहारते
लूकरगंज के श्रीकृष्णा भवन में शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण का छट्टी महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न आकर्षक झांकियों को सजाया गया था। जिसे देखने आए लोग झांकियों को अपलक निहारते रहे। आयोजक डॉ। निखिल सक्सेना ने बताया कि इसी के साथ छह दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का समापन हो गया। श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद स्वरूप भंडारे का आयोजन किया गया।