प्रयागराज (ब्यूरो)। बुज़ुर्ग मर्सियाख्वान जायर हुसैन व्हीलचेयर पर मर्सियाख्वानी करते हुए बच्चा जी धरमशाला तक जुलूस लेकर जाएंगे। वहां से मातमी अंजुमनो का नौहा और मातम का सिलसिला शुरु होगा। अन्जुमन हुसैनिया कदीम, अन्जुमन शब्बीरिया व अन्जुमन अब्बासिया नौहा पढ़ते हुए चड्ढा रोड, कोतवाली, नखास कोहना, खुलदाबाद, हिम्मतगंज से चकिया स्थित शिया करबला तक जाएगी। कोतवाली व नखास कोहना पर मातमी अन्जुमनें छूरीयों व जंजीरों का मातम करेंगी। नखास कोहना पर ईरानी स्टाईल की जंजीरों से खून रहित जंजीरो का मातम भी होगा। जुलूस में शबीहे ताबूत इमाम हुसैन, झूला हजरत अली असगर, आबिदे बिमार का बिस्तर, गाजी अब्बास का अलम, ज़ुलजनाह व जनाबे जैनब व उम्मे कुलसूम की ऊंटों पर रखी अमारी भी शामिल रहेगी। अन्जुमन मजलूमिया, अन्जुमन हैदरिया भी चेहल्लुम जुलूस अलग से निकलेगी। अन्जुमन आबिदया का भी रानीमण्डी से चेहलुम जुलूस निकलेगा। अन्जुमन ग़ुन्चा ए कासिमया की ओर अहमदगंज स्थित ताहिरा हाऊस मे चेहल्लुम इमाम हुसैन के मौकेे पर नज्रो नियाज दिलाई जायगी। दरियाबाद इमामबाड़ा सलवात अली खाँ से निकलने वाला चेहलुम जुलूस शाम पांच बजे ताहिर मलिक व शौजफ मलिक की सरपरस्ती में निकलेगा जो बलुवाघाट, लकड़मण्डी, बहादुरगंज, लोकनाथ चौराह होते हुए कोतवाली से चड्ढा रोड होकर रानीमण्डी, अतरसुइया के रास्ते दरियाबाद में पुन: उसी इमामबाड़े पर सम्पन्न होगा।

लगेगा रक्तदान शिविर
इन्केलाबी ब्लड डोनर ऐसोसिएशन की ओर से चेहल्लुम पर यादगार हुसैनी इंटर कॉलेज में दिन में 10 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा।

इमामबाड़ा नवाब नन्हे से निकला जुलूस
रानीमण्डी चकय्यानीम स्थित इमामबाड़ा नवाब नन्हे से हजरत इमाम हुसैन के चेहल्लुम की पूर्व संध्या पर जुलूस निकाला गया। नवाब असगर अब्बास की देख रेख में निकाले गए जुलूस में मौलाना मो। जायर साहब किबला ने मजलिस को खिताब किया। तत्पश्चात अन्जुमन मजलूमिया, अन्जुमन हाशिमया व अन्जुमन ग़ुन्चा ए कासिमया ने जुलूस में नौहा और मातम की सदाएँ बुलन्द की। जुलूस रानीमण्डी की गलियों मे गश्त करते हुए रानीमण्डी ढाल स्थित छापा खाना स्थित शाहरुक काजी के अजाखाने तक गया। जुलूस में अलम ताबूत व ज़ुलजनाह की शबीह भी साथ रही। अर्शी की ओर से निकले जुलूस में अन्जुमन मोहाफिजे अजा कदीम के नौहाख्वानों ग़ुलाम अब्बास व अन्य लोगों नो नौहा और मातम किया।