प्रयागराज (ब्यूरो)। शुक्रवार हो होने वाली जुमे की नमाज के दौरान अब कोई घटना न हो, इस पर पूरा होमवर्क गुरुवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया। एक तरफ धर्मगुरुओं के साथ मिटिंग करके उनसे अपील की गयी कि वे शांति कायम रखने में मदद करें। उन्हें किसी तरह के विरोध प्रदर्शन से दूर रहने की सलाह दी गयी है। दूसरे फ्रंट पर पुलिस ने अराजक तत्वों से निपटने के लिए पुख्ता तैयारी कर रखी है। पुलिस और पीएसी के साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स के जवान को मैदान में उतार दिया गया है। हाई ड्रोन कैमरे का भी इंतजाम किया गया है। इसका ट्रायल गुरुवार को हुआ। अटाला और आसपास के इलाकों में ड्रोन में हाई डेफिनेशन कैमरा फिट करके एक-एक गली व हर छत की निगरानी शुरू करा दी गयी। लैपटॉप में वीडियो तस्वीर कैद की जा रही हैं। संदिग्धों की तस्वीरों को पुलिस के आला अफसरों को भेजी जाएगी।
02
गुना सुरक्षाकर्मी तैनात पिछले जुमे के दिन तैनाती के सापेक्ष
300
कैमरे लगाये गये संवेदनशील इलाकों में
04
ड्रोन कैमरों के जरिये आसमान से नजर
200
वीडियोग्राफरों को भी लगाया गया