प्रयागराज (ब्यूरो)। सुबह करीब दस बजे एसएसपी के नेतृत्व में यह चेकिंग अभियान चलाया गया। फोर्स के साथ एसएसपी सीधे पुलिस लाइंस के सामने स्थित एसबीआई बैंक पहुंचे। यहां बैंक में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा गार्डों की भी चेकिंग की गई। बैंक सुरक्षा के मद्देनजर वहां काम कर रहे कर्मचारियो व अधिकारियों को भी अलर्ट किया गया। इसी तरह एसपी सिटी दिनेश सिंह, सभी सीओ व थानाध्यक्ष भी बैंक व सर्राफा मार्केट एवं पेट्रोल पम्पों पर चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान संदिग्ध नजर आने वाले लोगों से पूछताछ भी की गई। पेट्रोल पम्प पर मिले मैनेजर व कैशियर को सीसीटीवी कैमरे आदि को दुरुस्त करने की हिदायत दी गई। साथ ही सुरक्षा गार्डों को मुस्तैद और चौकन्ना रहने का पाठ पढ़ाया गया। सर्राफा कारोबारियों को पुलिस अफसरों द्वारा दुकान में लगाए गए कैमरों को दुरुस्त रखने की हिदायत दी गई। एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर सभी को अलर्ट रहने की जरूरत है। संदिग्ध नजर आने पर तत्काल पुलिस को खबर दी जाय।