सफाईकíमयों को पांच-पांच हजार रुपये देने का दिया गया था आश्वासन
होली से पूर्व आउटसोìसग एवं संविदा कíमयों को पांच-पांच हजार रुपये दिये का जाने के आश्वासन के बाद हीलाहवाली किये जाने की आशंका पर सफाई मजूदर यूनियन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को नगर आयुक्त रविरंजन से मिले। बताते है कि नगर आयुक्त पर दबाव बनाया तब खाते में चेक लगायी गयी। यूनियन के अध्यक्ष के अनुसार कर्मचारियों खाते में रकम आने का मैसेज भी जल्द आ जायेगा।
वेतन के लिए करनी पड़ी मशक्कत
नगर निगम सफाई मजदूर यूनियन ने पिछले दस दिन पूर्व आउटसोìसग एवं संविदा कर्मचारियों का बकाया एक माह का वेतन, होली से पूर्व मार्च माह की तनख्वाह देने के लिये धरना प्रदर्शन किया था।
जिस पर बात नहीं बनी तो होली से पूर्व हड़ताल की चेतावनी दी गयी। जिसकी जानकारी होने पर रविवार को निगम प्रशासन ने यूनियन अध्यक्ष प्रदीप एवं अन्य पदाधिकारियों से वार्ता की और आउटसोìसग एवं संविदाकíमयों की एक माह का बकाया वेतन दिये जाने के लिये लिखित समझौता किया।
इस मौके पर यूनियन अध्यक्ष प्रदीप सहित अन्य पदाधिकारियों ने मांग की कि मार्च माह की तनख्वाह भी होली से पूर्व दे दिया, जिस पर शासनस्तर से निर्णय लेने की बात कही गयी।
यूनियन ने दो दिन का समय दिया और फिर बुधवार से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी।
बुधवार को नगर निगम प्रशासन फिर सफाईकíमयों की मांग के सामने झुक गया और आउटसोìसग कर्मचारियों को मार्च माह की तनख्वाह से 45-45 सौ रुपये और संविदा कर्मचारियों को पांच-पांच हजार रुपये और नियमित कर्मचारियों का बकाया बोनस पांच-पांच हजार रुपये देने का आश्वासन दिया।
यूनियन अध्यक्ष प्रदीप ने बताया कि बुधवार को पूरा दिन बीत गया पर खाते में चेक नहीं लगायी गयी।