प्रयागराज (ब्यूरो)। परीक्षा केन्द्रों के निगरानी हेतु कन्ट्रोल रूम में 20-20 परीक्षा केन्द्रों को सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से केन्द्रों के पर्यवेक्षण करने हेतु लगा हुआ संचालित पाया गया। जिसके माध्यम से परीक्षा केन्द्र बीबीएस0 इण्टर कालेज, शिवकुटी प्रयागराज, राम चरन इण्टर कालेज लेडिय़ारी कोरांव प्रयागराज तथा राजकीय इण्टर कालेज प्रयागराज आदि परीक्षा केन्द्रों की गतिविधियों का सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से अवलोकन करने पर सही पाया गया है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कन्ट्रोल रूम में 03 बड़े स्क्रीन और लगाये जाएं। यह इतनी बड़ी होनी चाहिए कि एक स्क्रीन पर 50 स्कूलों में चल रही एक्टिविटी चेक की जा सके। इसके बाद डीएम ने प्रश्नपत्रों के रख-रखाव एवं सुरक्षा व्यवस्था की जॉच की। स्ट्रांग रूम तथा मुख्य संकलन केन्द्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को बरामदे में चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लगाये गये पुलिस कर्मिंयों को और बढ़ाने के निर्देश दिये है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षण कार्यालय की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये है तथा कण्ट्रोल रूम संचालित हो रही, स्क्रीन आदि को भी चेक किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
विद्यालयों में पहुंचे के प्रवेश पत्र, आज से बटेंगे
यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र क्षेत्रीय कार्यालयों से विद्यालयों में पहुंचा दिए हैैं। इसे गुरुवार से विद्यालयों के माध्यम से परीक्षार्थियों को वितरित किया जाएगा। जहां आफलाइन प्रवेशपत्रों का बंडल नहीं पहुंचा है, वहां दिन भर में उपलब्ध कराना जिला विद्यालय निरीक्षक सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा प्रधानाचार्यों के पास यह विकल्प भी है कि परिषद की वेबसाइट से आनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर मुहर लगाकर परीक्षार्थियों को दे सकेंगे।