प्रयागराज ब्यूरो । लग्जरी गाडिय़ों के लॉक खोलने व स्टार्ट करने का कृष्ण कुमार उर्फ बच्चा यादव पहले तरीका सीखा। उसके बाद वह अकेले ही गाडिय़ों की चोरी का काम शुरू किया। वाहन चोरी की दुनिया में कुख्यात हुआ तो वह खुद का गैंग बना डाला। उसके इस गैंग में अंकित गौतम सेकंड मैन के रूप में जाना जाता था। वह सरगना बच्चा का पुराना मित्र भी है। दोनों मिलकर गैंग में बच्चा पासी और 19 वर्षीय शनि कुमार सरोज को शामिल किए। गैंग के सदस्यों की संख्या चार हो गई। अब गैंग को जरूरत थी तो बस एक सेल्स मैन की। इसके लिए सरगना ने उमेश गुप्ता को गैंग में शामिल किया। यह पूरा गैंग गुरुवार की रात नवाबगंज पुलिस के हत्थे चढ़ गया। कड़ाई से पूछताछ की गई तो चोरी की कई गाडिय़ां बरामद हुई। साथ ही इनके चौंकाने वाले कारनामें सामने आए।

चेचिस नंबर को भी बदल देता था गैंग
नवाबगंज पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी का खुलासा शुक्रवार को पुलिस लाइंस में डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती ने किया। उन्होंने बताया कि वाहन चोरों का यह शातिर गैंग सिर्फ गंगानगर ही नहीं, शहर में भी एक्टिव था। सरगना कृष्ण कुमार गैंग के अन्य तीनों सदस्यों को लक्जरी गाडिय़ों के लॉक खोजने व स्टार्ट करने की ट्रेनिंग दिया था। इन चारों का कम था गाडिय़ों को चुराकर नवाबगंज इलाके में छिपाकर खड़ीकर देना। इसके बाद गाडिय़ों के चेचिस नंबर को बदलवाने व फर्जी कागजात तैयार कराने की जिम्मेदारी उमेशचंद्र गुप्ता की थी। फर्जी कागजात दिखाकर वह चोरी की गई लाखों की गाडिय़ों को एक से डेढ़ लाख में बेच दिया करता था। प्राप्त पैसा गैंग के सदस्या आपस में बांट लिया करते थे। सवाल यह उठता है कि आखिर वह कौन है जो चुराई गई गाडिय़ों के फर्जी कागजात बना रहा है। अब पुलिस के लिए यह जांच का एक गंभीर विषय है। यदि कागजात प्रयागराज आरटीओ कार्यालय का कोई कर्मचारी बना रहा तो मामला और भी संवेदनशील है।


यह हैं जिले के शातिर वाहन चोर
गैंग का सरगना कृष्ण कुमार उर्फ बच्चा यादव पुत्र स्व। जोखूलाल यादव उम्र 25 वर्ष निवासी बनई का पूरा बरीबोझ थाना नवाबगंज। इस पर नवाबगंज, फाफामऊ, कर्नलगंज, हंडिया में कुल दस मुकदमें दर्ज हैं।
गैंग सेकंड मैन है अंकित गौतम पुत्र फूलचंद्र निवासी कटरा कौडि़हार थाना नवाबगंज, पुलिस के मुताबिक इसकी उम्र 20 साल है। इसके खिलाफ भी नवाबगंज, फाफामऊ, कर्नलगंज और हंडिया थाने में आधादर्जन आपराधिक केस है।
बच्चा पासी उर्फ अभी पासी पुत्र कामता प्रसाद निवासी बुदौना थाना नवाबगंज, तफ्तीश में यह भी 20 वर्ष का बताया गया। इसके विरुद्ध कर्नलगंज, नवाबगंज में तीन मुकदमें हैं।
शनि कुमार सरोज पुत्र कमलेश कुमार सरोज निवासी टिकुरी अहिवरन का पूरा थाना हथिगवां जिला प्रतापगढ़ है। इसकी उम्र मात्र 19 साल बताई गई है। थाना फाफामऊ, हंडिया और नवाबगंज में इसके खिलाफ चार चार मुकदमें हैं।
चोरी की गाडिय़ों को खरीदने व बेचने का काम करने वाले उमेशचंद्र गुप्ता उर्फ बिल्लू पुत्र शंकर लाल निवासी कोरारी थाना नवाबगंज है। इसके विरुद्ध फाफामऊ और नवाबगंज थाने में दो केस दर्ज है।