- बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पहली बार सजेगी पैरेंट्स की चौपाल, अभिभावक होंगे सम्मानित
- चौपाल में पैरेंट्स को बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित करने की पैरेंट्स को दिलाई जाएगी शपथ
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: बच्चों को पढ़ाने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में इस बार रिपब्लिक डे से नई शुरुआत होने जा रही है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद के निर्देश पर 26 जनवरी को परिषदीय स्कूलों में विशेष रूप से पहली बार पैरेंट्स के लिए अभिभावक चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पैरेंट्स को अपने बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई जाएगी। इसके साथ ही बच्चों के सर्वागीण विकास में पैरेंट्स की भूमिका के प्रति भी अवेयर किया जाएगा।
एजुकेशनल एक्टीविटी को समझे पैरेंट्स
स्कूल शिक्षा के महानिदेशक की ओर से जारी निर्देश के अनुसार पैरेंट्स को बच्चों के स्कूली शिक्षा के प्रति अवेयर किया जाए। मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत अभिभावक चौपाल में पैरेंट्स को स्मार्ट फोन के साथ आमंत्रित किया गया है। जो पैरेंट्स अभिभावक वाट्सअप ग्रुप से नहीं जुड़े है। उनको स्कूल के वाट्सअप ग्रुप से जोड़ा जाए, तथा उनके आस-पड़ोस के लोगों को भी ग्रुप से जोड़ा जाए। सभी पैरेंट्स को अपने बच्चों के एक या दो एक्टीविटी जिसमें होमवर्क वाट्सअप ग्रुप पर अपडेट किया जाए। उसके बारे में सिखाया जाए, जिससे वे अपने बच्चों के एक्टीविटी पर नजर रख सके। अभिभावक चौपाल में सक्रिय पैरेंट्स को इस मौके पर सम्मानित भी किया जाए। चौपाल के आखिरी में पैरेंट्स को शपथ दिलाई जाए। जिसमें वे अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए जागरूक करने के साथ ही उनकी पढ़ाई से जुड़ी सभी गतिविधियों की मॉनिटरिंग कर सके।