यूथ में बढ़ रहा है chatting का नशा

उफ ये चैटिंग। चैटिंग के चक्कर में अब फैमिली में बिखराव आना शुरू हो गया है। रिश्तों की मर्यादा तार-तार होने लगी है। हसबैंड हो या वाइफ ये दोनों के लिए खतरनाक संकेत है। कोतवाली में भी कुछ ऐसा ही वाकया हुआ। युवक समझ भी न सका और उसकी वाइफ अपने चैट फ्रेंड के साथ भाग गई। उसने इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

2011 में हुई थी शादी

पुनीत(परिवर्तित नाम) शहर के कोतवाली एरिया में रहते हैं। 2011 में उनकी शादी बड़े ही धूमधाम से करीना(परिवर्तित नाम) के साथ हुई थी। शादी के बाद सब कुछ सामान्य चल रहा था। दोनों ही मार्डन सोच के थे। यंग होने के कारण उनके बीच मतभेद भी ज्यादा नहीं था।

Facebook chatting

पुनीत के जॉब पर जाने के बाद करीना घर में बोर होने लगी थी। शादी से पहले से ही उसका फेसबुक पर प्रोफाइल था। वह फेसबुक पर अपने फ्रेंड के साथ जुड़ी थी। शादी के बाद भी उसने अपना रिलेशन बनाए रखा। कई फ्रेंड के साथ उसकी फेसबुक पर ही बातचीत होती थी। उसका एक खास फ्रेंड था जिससे वह फेसबुक पर ही चैट करती थी। चैट के थ्रू ही वह उस खास फ्रेंड के साथ बातचीत करने में मशगूल रहती थी। इस बात से अंजान पुनीत ने कभी इसे सीरियसली नहीं लिया।

होते-होते हो गया love

लेकिन यहां दूसरी कहानी शुरू हो गई। शायद करीना अपने ससुराल में खुद को बंद-बंद समझने लगी थी। उसे लगा कि उसे प्यार नहीं मिल रहा है। वह अपनी सारी बातें अपने उस खास फ्रेंड से शेयर करने लगी जिससे वह फेसबुक पर चैट करती थी। दोनों के बीच धीरे-धीरे अट्रैक्शन बढ़ता गया। अट्रैक्शन इतना ज्यादा बढ़ गया कि उन्हें लगा कि इस दुनिया में उन दोनों का जनम एक-दूसरे के लिए ही हुआ है। फिर शुरू हो गई दूसरी कहानी।

Chat-friend के साथ हुई फुर्र

पुलिस के मुताबिक करीना ने अब अपने उस फ्रेंड के साथ नया रिश्ता बनाने की प्लानिंग कर ली थी। उसने प्यार को पाने के लिए अपने हसबैंड को छोडऩे का मन बना लिया। वह भूल गई कि उसका अपना परिवार है। उसके पैरेंट्स ने उसकी शादी एक अच्छे परिवार में की है। ससुराल वालों के बारे में भी उसकी यही सोच थी। लास्ट मंथ में उसने अपने फ्रेंड से फिर चैट के थ्रू बात की। एक दिन पता चला कि वह अपने फ्रेंड के साथ घर छोड़ कर भाग निकली है।

कोतवाली में दर्ज कराई FIR

जब इस बात की जानकारी पुनीत को हुई तो वह दंग रह गया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। उसके बाद कोई आप्शन नहीं बचा था। पहले तो सोचा कि अगर पुलिस के पास जाऊंगा तो बेइज्जती होगी लेकिन अगर नहीं जाता तो रिश्ते से हाथ धोना पड़ेगा। उसे यकीन था कि इस केस में सारी गलती उस फेसबुक फ्रेंड की है जिसके चक्कर में उसकी वाइफ घन चक्कर हो गई। लास्ट में उसने कोतवाली पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने दर्ज कर ली रिपोर्ट।

जान से मारने की धमकी

पुनीत ने पुलिस में इस बात का भी कंप्लेन किया है कि जब उसने अपनी वाइफ के प्रेमी को फोन से संपर्क किया तो वह धमकी देने लगा। उसके साथ बदतमीजी से बात की और बोला कि फोन करोगे तो जान से मार देंगे। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 498, 504, 506 और 406 के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। अब पुलिस सर्विलांस और साइबर सेल की मदद से इस बात की जांच में जुटी है कि दोनों कहां हैं। उनका लोकेशन ट्रेस होने के बाद पुलिस उनकी अरेस्टिंग की प्लानिंग बना रही है।

चैट करने के कई option

चैटिंग करना जितना आसान है उतना ही खतरनाक भी है। आजकल हर किसी के पास मल्टीमीडिया और आई फोन जैसे महंगे मोबाइल हैं, जिसके कारण इंटरनेट की हर सुविधा अब मोबाइल फोन पर मिल जाती है। पहले फेसबुक यूज करने के लिए कम से कम पीसी या लैपटाप होना चाहिए था। ऐसे में अगर कोई किसी चैट करता है तो घर वालों की उस पर कहीं ना कहीं से नजर पड़ जाती थी। लेकिन अब मोबाइल में भी ये सुविधा अवेलेबल हो गई है। यही नहीं अब तो एंड्रायड मोबाइल में फेसबुक पर चैटिंग के लिए स्पेशल साफ्टवेयर भी आ गया है जिसकी मदद से आप 24 घंटे फ्री में चैट कर सकते हैं। और आप किसी व्यक्ति से चैट कर रहे हैं इसका पता घर वालों को आसानी से नहीं लगने वाला है। आजकल तो चैट के लिए मार्केट में ढेर सारे साफ्टेवयर और एप्लीकेशन आ चुके हैं। चैट, वी चैट, व्हाट्स एप, लाइन जैसे अप्लीकेशन की भरमार है। यही नहीं अब तो कई अप्लीकेशन की टीवी पर एड भी आने लगा है जिसे कैटरीना जैसी एक्ट्रेस इसे प्रमोट कर रही हैं।

Feeling share  करना आसान!

कभी आपने किसी से चैट किया है। अगर किया है तो आपको पता ही होगा कि हम जो बातें फोन से नहीं कह पाते, सामने नहीं बयां कर पाते वो बातें चैट के थ्रू कहना आसान हो होता है। हम आसानी से अपनी फिलिंग को चैट यानी मैसेज के थू भेज देते हैं। ऐसे में हम वैसी बातें भी शेयर करने लगते हैं जिसे नहीं करना चाहिए। मनोवैज्ञानिकों की माने तो ऐसे में एक भावनात्मक लगाव सा हो जाता है। अगर कोई प्राब्लम में है चाहे वह लड़का हो या लड़की तो चैटिंग के दौरान वह अपनी हर बात शेयर करता है। मैसेज के थ्रू अपनी बातें कहना भी आसान होता है। अगर सामने वाला सिर्फ उसे सांत्वना देता है या उसकी बातों पर हर बार सहमति दिखाता है तो चैट करने वाला खुश हो जाता है। उसे थोड़ी राहत फील होने लगती है। उसे ऐसा लगने लगता है कि सामने वाला ही उसे सिर्फ समझ सकता है या समझता है। फिर एक-दूसरे से लगाव होना स्वभाविक है।

Don't do that

-शादी के बाद अगर किसी से चैट कर रहे हैं तो अकेले में न करें

-किसी भी बाहरी ब्वायज या गल्र्स से फार्मल रिलेशन रखें

-हसबैंड वाइफ के बीच अगर चैटिंग से तनाव बढ़ रहा है तो स्टाप करें

-दोस्ती के लिए एक टाइम फिक्स कर लें

-हो सके तो रात में हमेशा चैटिंग करने से बचें

-हसबैंड हो सा वाइफ एक साथ होने पर मोबाइल को दूर रखे

-कोशिश करें कि रिश्ते में मोबाइल की बात न आए

-कालेज टाइम के फ्रेंड को शादी के बाद थोड़ा नेगलेट करें

-फेसबुक पर कोई ऐसी पिक्चर न रखे जो शादी के बाद आपत्तिजनक लगे

Reported by piyush kumar