प्रयागराज (ब्यूरो)। कीडगंज क्षेत्र में 30 दिसंबर को हुई इस वारदात से पूरे जिले में सनसनी फैल गई थी। बीच वाली सड़क पर रहने वाले पूर्व विधायक संजय गुप्ता के बहनोई संदीप उर्फ भोले व उनके भाई विशाल उर्फ राजन पर सरेशाम फायरिंग की गई थी। इसमें विशाल की मौत हो गई थी। जबकि संदीप समेत दो अन्य लोग घायल हो गए थे। परिजनों की ओर से आबकारी के सस्पेंड सिपाही विमलेश पांडेय समेत चार पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। 15 दिन बाद चार जनवरी को विमलेश पांडेय निवासी खाईं, करछना, उसका साथी सतीश पांडेय निवासी दर्शनीय, कोरांव और कृष्ण मुरारी उर्फ लाली शर्मा निवासी पूराबल्दी कीडगंज गिरफ्तार कर जेल भेजे गए थे। विवेचना के दौरान इन तीनों पर लगे आरोप सही पाए गए। सीसीटीवी फुटेज, घायल संदीप के बयान समेत अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है।
तीनों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। इनमें सस्पेंड आबकारी सिपाही विमलेश पांडेय व उसके दो साथी शामिल हैं। कुछ लोग जेल भी भेजे जा चुके है।
दिनेश कुमार सिंह एसपी सिटी प्रयागराज