प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मुस्लिम बोर्डिंग हास्टल में बैठकर उमेश पाल के कत्ल की स्क्रिप्ट तैयार करने में शामिल सदाकत खान के विरुद्ध शुक्रवार को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। धूमनगंज थाने में दर्ज उमेश पाल मर्डर केस से जुड़ी अब तक की यह पहली चार्जशीट है। उमेश पाल के साथ शूटर दो गनर संदीप निषाद और राघवेंद्र सिंह भी मौत के घाट उतार दिए थे। इस सनसनीखेज वारदात के साजिशकर्ता सदाकत के विरुद्ध पुलिस द्वारा दाखिल किया गया आरोप पत्र व केस डायरी करीब 1857 पेज की है। अभियुक्तों के विरुद्ध पूरक चार्जशीट अभी तैयार किया जाना शेष है। पूरक चार्जशीट भी पुलिस जल्द ही तैयार करके अदालत में पेश करेगी। करीब 90 दिन पूर्व मुस्लिम बोर्डिंग हास्टल से गिरफ्तार सदाकत नैनी सेंट्रल जेल में गुनाहों की सजा भुगत रहा है। उमेश पाल मर्डर केस की विवेचना धूमनगंज थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्य के द्वारा की जा रही है।

24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या
02 पुलिसकर्मी भी मारे गये थे घटना में
05 के खिलाफ नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ था केस
01 अभियुक्त सदाकत साजिशकर्ता के रूम में आया था सामने
27 मार्च को एसटीएफ ने सदाकत को किया था गिरफ्तार
90 दिन पूरे होने पर शुक्रवार को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल
1857 पेज की है सदाकत के विरुद्ध दाखिल चार्जशीट व केस डायरी

जानिए क्या था पूरा मामला
शहर के सुलेमसराय जयंतीपुर में 24 फरवरी को अधिवक्ता उमेश पाल दोनों गनर के साथ कचहरी से घर लौट रहे थे। घर के सामने कार से उतरते ही बेखौफ शूटरों के जरिए उमेश पाल व उनके दोनों गनर की हत्या कर दी गई थी। इस ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम देने के बाद शूटर मौके से फायरिंग व बमबाजी करते हुए भाग निकले थे। सिटी के अंदर तीनों पर बरसाई गई गोलियों की गूंज से सूबे की सदन तक हिल गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ मामले को संज्ञान लिए तो पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया। उमेश पाल की पत्नी जया पाल के जरिए धूमनगंज पुलिस को तहरीर दी गई थी। उसकी तहरीर के आधार आरोपित अतीक अहमद, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, भाई अशरफ, व बेटों एवं शूटर मो। गुलाम और गुड्डू मुस्लिम सहित अन्य साथियों के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज की थी। शूटरों की तलाश और वारदात की छानबीन में पूरे प्रदेश की फोर्स को एक्टिव कर दिया गया। जिले की सिविल पुलिस के साथ एसटीएफ तक शूटरों के पीछे लग गई। छानबीन में एसटीएफ के हाथ उमेश पाल के इस मर्डर केस की साजिश में शामिल सदाकत के गिरेबान तक पहुंच गए थे। सदाकत गाजीपुर जिले के थाना गहमर स्थित बारा गांव निवासी समसाद खान का बेटा है। छानबीन में एसटीएफ को मालूम चला था कि सदाकत यहां मुस्लिम बोर्डिंग हास्टल में रहता है। हास्टल में रहने वाले सदाकत की अतीक और उसके गुर्गों से नजदीकियां थी। गुर्गे उसके हास्टल के रूम में बैठकर उमेश पाल के कत्ल की साजिश रचे थे। अधिवक्ता उमेश पाल मर्डर केस की लिखी गई स्क्रिप्ट में सदाकत भी शामिल था। इतना पता चलने के बाद 27 मार्च को एसटीएफ उसे हास्टल से गिरफ्तार कर ली थी। साजिशकर्ता के रूप में उसके खिलाफ धूमनगंज थाने में केस दर्ज किया गया था।

विवेचना में आया था नाम
विवेचक थाना प्रभारी द्वारा दौरान विवेचना सदाकत के खिलाफ धारा 3 (2)(5) एसटीएसटी की धारा बढ़ाई गई थी। बताते हैं कि सदाकत के खिलाफ लगाए गए आरोप विवेचना में साबित पाए गए हैं। उसके खिलाफ विवेचक के द्वारा इलेक्ट्रानिक साक्ष्य व गवाह एवं बयान आदि कलेक्ट किए गए गए हैं। चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद मामले में सुनवाई के लिए कोर्ट के द्वारा 9 जून की डेट मुकर्रर की गई है। क्राइम के एक्सपर्ट अधिवक्ता बताते हैं कि अब इस डेट पर अभियुक्त को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा। जेल में बंद और वांछित अभियुक्तों की तलाश जारी है। इसलिए मुकदमे की विवेचना अभी जारी रहेगी।

धाराएं जिसमें दाखिल की गई चार्जशीट
शातिर सदाकत का नाम उमेश पाल मर्डर केस में साजिशकर्ता के रूप में प्रकाश में आया है। प्रकाश में आने के बाद उसके खिलाफ धूमनगंज थाने में धारा 147, 148, 149, 302, 120- बी, धारा 4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व धारा 7 3 (2)(5) एसटीएसटी के तहत केस दर्ज हुआ था। इन्हीं धाराओं में साजिशकर्ता सदाकत के खिलाफ पुलिस के जरिए कोर्ट में शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल की गई है।

जेल में नौ आरोपित, फरार हैं कई
अधिवक्ता उमेश पाल की हत्या व साजिश रचने के आरोप में अब तक नौ लोगों को पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।
जेल भेजे गए इन आरोपितों में अतीक का बहनोई डॉ। अखलाक, साजिशकर्ता सदाकत खान, नौकर राकेश, अख्तर कटरा, शाहरुख उर्फ शारुप, सजद, और अधिवक्ता खान शौलत हनीफ, नियाज शामिल हैं।
अतीक के अधिवक्ता रहे खान शौलत को अदालत 2006 में हुए उमेश पाल अपहरण कांड के केस में आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुना चुकी है। इस उमेश पाल मर्डर केस में वांछित अभियुक्तों की लिस्ट भी कुछ कम नहीं है।
पुलिस की मानें तो वांछित अभियुक्तों में मरहूम अतीक अहमद की बेगम 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन, अशरफ की बीवी जैनब, अतीक की बहन आयशा नूरी व उसकी दो बेटियां भी भागी-भागी फिर रही हैं।
इनके साथ ही पांच- पांच लाख रुपये के इनामी शूटर बमबाज गुड्डू मुस्लिम और अरमान व साबिर शामिल हैं। चर्चा है कि अरमान बिहार में दूसरे केस में सरेंडर करके जेल जा चुका है। वैसे पुलिस की तरफ से इस मामले में फिलहाल खामोशी ओढ़ ली गई है।

उमेश पाल मर्डर केस में दौरान विवेचना साजिशकर्ता के रूप में गिरफ्तार सदाकत खान के विरुद्ध धूमनगंज पुलिस द्वारा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है। पूरक विवेचना अभी शेष है, इसलिए विवेचना जारी रहेगी। सदाकत के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल होने के बाद कोर्ट ने सुनवाई के लिए 9 जून की तिथि नियत की है।
गुलाबचंद्र अग्रहरि जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी