जिला खेल प्रोत्साहन समिति ने शौकिया खेलने वालों के लिए बढ़ाई कई गुना फीस

अमिताभ बच्चन स्पो‌र्ट्स काम्पलेक्स में विभिन्न खेलों में फीस स्ट्रक्चर में हुआ बदलाव

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: स्पो‌र्ट्स हमारी फिटनेस के साथ ही हेल्थ के लिए भी बेहद जरूरी है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग अपने दैनिक जीवन में विभिन्न स्पो‌र्ट्स को खास तरजीह देते हैं। खासतौर पर अमिताभ बच्चन स्पो‌र्ट्स काम्पलेक्स में होने विभिन्न स्पो‌र्ट्स में बड़ी संख्या ऐसे लोगों की है। जो नियमित रूप से शौकियां खेलों को समय देते हैं। ऐसे लोगों को अपनी जेब पहले के मुकाबले थोड़ा ज्यादा ढीली करनी होगी। क्योकि जिला खेल प्रोत्साहन समिति ने शौकिया खेलने वाले लोगों के लिए फीस स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव करते हुए उसमें वृद्धि की है।

हर खेल में बढ़ी है मंथली फीस

अमिताभ बच्चन स्पो‌र्ट्स काम्पलेक्स के क्रीड़ाधिकारी संदीप गुप्ता ने बताया कि पिछले दिनों में जिला खेल प्रोत्साहन समिति में तत्कालीन डीएम भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्ष में मीटिंग हुई थी। जहां कोरोना महामारी को लेकर गाइड लाइन तैयार किए जाने के साथ ही साथ शौकिया खेलने वालों के मंथली फीस में वृद्धि का निर्णय हुआ था। उन्होंने बताया कि वर्तमान में शौकिया खेलने वालों की संख्या विभिन्न खेलों में काफी कम है। उसमें भी कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए कम संख्या में ही लोगों को सुबह और शाम के समय बुलाया जा रहा है। जिससे कोविड नियमों का पालन के साथ उनके फिटनेस और शौक को पूरा करने का मौका दिया जा सके।

18 साल से कम उम्र के खिलाडि़यों की फीस कम

अमिताभ बच्चन स्पो‌र्ट्स काम्पलेक्स में जहां एक तरफ शौकिया खेलने वालों के फीस में वृद्धि की गई है। वहीं 18 साल से कम उम्र के नियमित खिलाडि़यों की फीस में कमी भी की गई है। सालाना फीस जमा करने वाले खिलाडि़यों को पहले के मुकाबले अब कम फीस देनी होगी। संदीप गुप्ता ने बताया कि 18 साल से कम उम्र के इन खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करने के लिए फीस में कमी की गई। जिससे अधिक से अधिक बच्चे स्पो‌र्ट्स में रूचि लेकर विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण ले सके। हालांकि अभी कोरोना को देखते हुए नए एडमिशन पर रोक है।

ये है शौकिया खेलने वालों की मंथली फीस स्ट्रक्चर

शौकिया खेलने वालों की फीस

स्पो‌र्ट्स पहले अब

बैडमिंटन 350 1300

स्क्वैश 500 800

टीटी 500 800

लॉन टेनिस 500 800

वालीबाल 300 500

बास्केटबाल 300 500