प्रयागराज ब्यूरो । इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में इन दिनों कई कक्षाओं के छात्रों की परीक्षाएं चल रही हैं। इस बीच कॉलेज के अंदर 12 मई की दोपहर तीन लोगों के जरिए जमकर हंगामा किया गया। इससे परीक्षा दे रहे छात्रों का ध्यान बंटने से डिस्टर्ब हो गए। इतना ही नहीं हंगामें के दौरान कुलपति कार्यालय से सामने पुतले भी फेके गए। इस मामले की कुलानुशासक प्रो। हर्ष कुमार द्वारा तीन लोगों के खिलाफ कर्नलगंज थाने में तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दिया है।
आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज
कुलानुशासक प्रो। हर्ष कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 12 मई को कॉलेज में परीक्षाएं चल रही थीं। इसी बीच नामजद आरोपित अजय सिंह सम्राट पुत्र शिवपूजन निवासी शेरडीह झूंसी, आशुतोष पटेल उर्फ राहुल पटेल पुत्र मूलचंद्र पटेल व गाजीपुर के सायर निवासी हरेंद्र कुमार पुत्र हरिकृष्ण यादव कॉलेज परिसर में पहुंच गए। आरोप है कि इनके जरिए कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया गया। इससे परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी डिस्टर्ब हो गए और उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा है तीनों के जरिए कुलपति कार्यालय के पास पुतले भी फेके गए। जबकि यह एरिया पूर्णतया शांति घोषित है। इस तरह उन लोगों ने विश्वविद्यालय के अनुशासन का भी उलंघन किया।
प्राप्त तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण की जांच की जा रही है।
राम मोहन राय, थाना प्रभारी कर्नलगंजज