प्रयागराज ब्यूरो रविवार को दीपावली की पूर्व संध्या पर सुबह से शाम तक रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर हालात ये हो गए कि सुरक्षा नियम
भी धुआं हो गए। न किसी के सामान की चेकिंग हुई न किसी संदिग्ध पर नजर रखी गई। बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर एक जैसी ही स्थिति दिखी। जंक्शन लगे सामान स्कैनर सिर्फ दिखावे के लिए ही दिखाई पड़े। ट्रेन और बसों में यात्रियों की राह उनके सामान की वजह से और मुश्किल भरी रही। जो यात्री कुछ दिनों के लिए अपने घर जा रहे थे, उनके साथ उपहार और दीपावली के सामान के अलावा काफी अधिक सामान था। इसके कारण उन्हें यात्रा करने में सर्वाधिक परेशानी हुई।

छुट्टी भी बना भीड़ का कारण
सिविल लाइंस बस अड्डे पर रविवार को यात्री खूब परेशान हुए। यात्री बस के इंतजार में इधर से उधर भटकते रहे लेकिन, बसों की कमी बनी रही। बार-बार लोग पूछताछ काउंटर पर बसों के आने का समय पूछते नजर आए। उन्हें प्लेटफार्म पर बस लगने की जानकारी देकर बार बार भेजा जाता रहा।