- सितंबर 2020 छात्र संख्या के आधार पर म्युचुअल ट्रांसफर से आये टीचर्स की होगी पोस्टिंग

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित स्कूलों में म्युचुअल तबादलों से आए टीचर्स की स्कूलों में पोस्टिंग का आधार बदल गया है। अंतर जनपदीय तबादलों से आए टीचर्स के पोस्टिंग में हुई गड़बड़ी को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने पोस्टिंग के आधार के नियमों में बदलाव करते हुए मानक को बदल दिया। जिसके बाद म्युचुअल तबादलों से आए टीचर्स की पोस्टिंग अब सितंबर 2020 में स्कूल में मौजूद छात्र संख्या के आधार पर होगी। जिससे पिछली गड़बड़ी को रोका जा सके। इसके साथ ही इसी को आधार बनाकर जिलों से टीचर्स की डिटेल और स्कूलों में रिक्त पदों की संख्या मांगी गई है।

पहले 2019 की संख्या को बनाया था आधार

लंबे समय बाद बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में अंतर जनपदीय तबादले हुए। इसके बाद स्कूलों में टीचर्स की ऑनलाइन तरीके से पोस्टिंग की गई। हालांकि पोस्टिंग के लिए सितंबर 2019 में स्कूलों में छात्रों की संख्या को आधार बनाया गया था। इस कारण कई तरह की गड़बड़ी पोस्टिंग में आयी थी। जिसमें नगर क्षेत्र में पोस्टिंग, एक ही स्कूल में मानक से अधिक टीचर्स की पोस्टिंग, विभिन्न एकल स्कूलों में कोई भी पोस्टिंग नहीं होने संबंधी मामले सामने आने की बाद उसमें सुधार की प्रक्रिया विभाग को करनी पड़ी। ऐसे में म्युचुअल तबादलों से जिलों में पहुंचे टीचर्स की तैनाती में विभाग कोई गड़बड़ी नहीं करना चाहता है।

इन स्कूलों में मानक से अधिक टीचर्स की हुई पोस्टिंग

नगर क्षेत्र के पीएस पीपल गांव, कौडि़हार 2, पीएस फुलकारी बाग, धनुहा चाका, चक दांदुपुर चाका, पतेवरा चाका, पूरे खनन चाका, झूंसी बहादुरपुर में पोस्टिंग की गई थी। इसके साथ ही पीएस मलखानपुर मऊआइमा, पानीपुर, सैदाबाद, मनाका पूरा सैदाबाद, मर्दापुर सैदाबाद, मनका कौडि़हार 1 में मानक से अधिक टीचर्स की पोस्टिंग कर दी गई। वहीं इंग्लिश मीडियम के स्कूलों में पीएस कोटहा उरुवा, खानपुर, टिकुरी, ममौली मेजा, तेन्दुआकला मेजा, घोटहा कला शंकरगढ़ में मानक से अधिक टीचर्स की गलती से पोस्टिंग हुई थी।