- 208731 स्टूडेंट्स जिले में इस बार की बोर्ड परीक्षा में हो रहे शामिल
- 285 केन्द्रों में इस बार जिले में होगी बोर्ड परीक्षा
- 108375 स्टूडेंट्स दसवीं की बोर्ड परीक्षा में होंगे शामिल
- 97568 स्टूडेंट्स 12वीं की बोर्ड परीक्षा मे होंगे शामिल
- 402 प्राइवेट स्टूडेंट्स दसवीं की बोर्ड परीक्षा में होंगे शामिल
- 2386 प्राइवेट स्टूडेंट्स 12वीं की बोर्ड परीक्षा में होंगे शामिल
यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए बनाये गये केंद्रों को बेहतर नेटवर्क यूज करने का जारी किया गया निर्देश
परीक्षा की वेबकास्ट के जरिए मॉनिटरिंग को लेकर डीआईओएस आफिस की ओर से की जा रही कवायद
prayagraj@inext.co.in
PPRAYAGRAJ: यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल पर नकेल कसने के लिए एजूकेशन विभाग हर संभव प्रयास में जुटा है। ऐसे में स्कूलों की गड़बड़ी को रोकने के लिए डीआईओएस आफिस की ओर से भी हर संभव सर्तकता बरती जा रही है। इसी क्रम में डीआईओएस आफिस की ओर से परीक्षा केन्द्र बनाए गए सभी स्कूलों को फोन करके अपनी वेबकास्ट के नेटवर्क को ठीक करने के लिए लगातार निर्देश दिये जा रहे है। इसी क्रम में बच्चों का एडमिट कार्ड लेने पहुंच रहे स्कूलों को भी पहले स्कूल के सीसीटीवी कैमरे की कनेक्टिविटी की जांच कराने के लिए कहा जा रहा है।
पहले कराएं नेटवर्क की जांच
डीआईओएस आफिस पहुंचे रहे परीक्षा केन्द्रों के लोगों को पहले उनके यहां लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कराकर ग्रीन सिग्नल लेने के लिए कहां जा रहा है। जिससे बोर्ड परीक्षा के दौरान वेब कास्टिंग के जरिए किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ऑनलाइन मॉनिटरिंग में न हो सके। इस दौरान कई स्कूलों की तरफ से अपने क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या का इश्यू उठाया जा रहा है। जिससे संबंधित स्कूल के एरिया में जो भी मोबाइल कम्पनी का नेटवर्क सबसे अधिक अच्छा है। उसको यूज करने का निर्देश भी डीआईओएस आफिस से दिया जा रहा है। इस बारे में डीआईओएस आफिस के कर्मचारियों ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप नकल रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे है। जिससे परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की मॉनिटरिंग में समस्या न आ सके। इसके लिए केन्द्र बनाए गए स्कूलों से रिक्वेस्ट की जा रही है कि वह अपने यहां वेब कास्टिंग के जरिए कनेक्टिविटी में किसी भी प्रकार की आ रही दिक्कत को तुरंत दूर करे। अगर किसी एरिया में नेटवर्क में दिक्कत हो रही है तो वह तत्काल प्रभाव से उसे ठीक करे।