प्रयागराज ब्यूरो । चंद्रलोक डॉटपुल सोमवार को बंद नहीं हो सका। सोमवार से इस डॉटपुल को बंद किया जाना था। मगर सामान पहुंच नहीं सका। ऐसे में अब डॉटपुल मंगलवार से बंद किया जाएगा। डॉटपुल बंद होने की आशंका से आसपास के लोग परेशान रहे। मगर दोपहर तक कोई कार्रवाई रेलवे प्रशासन द्वारा शुरू ही नहीं की गई। जिस पर आसपास के लोग जानकारी जुटाने में लगे रहे कि आखिर पुल बंद क्यों नहीं किया गया।
ये है मामला
चंद्रलोक चौराहा से रामबाग ओवरब्रिज चौराहा रोड के बीच में रेलवे का डॉट पुल पड़ता है। यह डॉट पुल प्रयागराज नैनी रेलवे रूट पर पड़ता है। इस डॉट पुल को अपडेट किया जाना है। डॉट पुल को नई टेक्नॉलाजी से बनाया जाएगा। ताकि इस पर 130 से 160 की स्पीड में ट्रेनों को गुजारा जा सके।

नीचे रास्ता रहेगा बंद
डॉट पुल के नीचे से जा रही रोड को सोमवार से ब्लॉक किया जाना था। रेलवे ने डॉट पुल का काम नब्बे दिन में पूरा करने की कार्ययोजना बनाई है। ऐसे में नब्बे दिन तक डॉटपुल के नीचे से गुजरने वाले रास्ते को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। आसपास के लोगों को इस बात की जानकारी थी, मगर सोमवार को रेलवे का सामान नहीं पहुंच सका। जिससे डॉटपुल का काम शुरू नहीं हो सका। और न ही रास्ता बंद किया गया। रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के एक अफसर का कहना है कि सामान नहीं पहुंचने की वजह से डॉटपुल रोड बंद नहीं की जा सकी। रास्ते को मंगलवार से बंद कर दिया जाएगा।

आवागमन के लिए रूट डायवर्जन
1. चंद्रलोक रोड बंद किए जाने के बाद यातायात विभाग ने रूट डायवर्जन प्लान बनाया है।
2. लीडर रोड पर चंद्रलोक की तरफ आने वाले मालवाहक वाहनों को रोका जाएगा। मालवाहक वाहनों को जानसेनगंज चौराहा से सिविल लाइंस भेजा जाएगा।
3. बहादुरगंज मंडी से भी मालवाहक वाहनों को लीडर रोड होते हुए जानसेनगंज चौराहा की तरफ भेजा जाएगा।
4. कोठापार्चा रोड और लीडर रोड डॉटपुल के नीचे से वाहनों को रामबाग की तरफ भेजा जाएगा।
5. अगर जाम लगा तो वाहनों को जानसेनगंज से सिविल लाइंस की तरफ भेजा जाएगा।