प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज मंडल के मेंन लाइन के रूमा- कानपुर सेंट्रल खंड पर रेल ट्रैफिक का दबाव अधिक होने के फलस्वरूप इसका प्रभाव समयपालनता पर भी पड़ता है। यात्री की सुविधाओं में विस्तार और बेहतर समयपालनता प्रदान करने के क्षेत्र में कार्य करते हुए रूमा-चकेरी -चंदारी खंड पर तीसरी लाइन का कार्य चल रहा है। चंदारी स्टेशन को तीसरी लाइन से जोडऩे के लिए 29 मई को को सिग्नल और दूरसंचार विभाग द्वारा मंडल रेल प्रबंधक, प्रयागराज मण्डल हिमांशु बडोनी के मार्गदर्शन में सेंट्रलाइज्ड इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के स्थान पर 157 रुट का डिस्ट्रिब्यूटेड इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम लगाया गया है।
छह नंबर स्टेशन भी जुड़ा
इससे प्रयागराज-कानपुर खंड में चलने वाली ट्रेनों के समयपालन में सुधार होगा। इसी के साथ एक नया लाइन नंबर 6 स्टेशन यार्ड में जोड़ा गया है। अब लाइन नंबर 1, 4, 5 और 6 पर दोनों दिशाओं से ट्रेन रिसीव किया जा सकेगा। लाइन नंबर 5 एवं 6 पर ओवर रन का प्रोविजन किया गया है। इससे यार्ड में ट्रेन परिचालन के विकल्प में बढ़ोतरी हुआ है। स्टेशन के सभी तीन ईआई रूम में पावर सप्लाई के निर्बाध आपूर्ति के लिए इंटीग्रेटेड पावर सप्लाई सिस्टम लगाया गया है। सिग्नलिंग उपकरणों की विफलता की स्थिति में विफलता के कारणों का पता लगाने में अधिक समय न लगे, इसके लिए सिग्नलिंग उपकरणों के डाटा को एनालिसिस करने के लिए डेटालॉगर स्थापित किया गया है। डेटालॉगर से एंटी-थेफ्ट अलार्म सिस्टम, एंटी सप्लाई मॉनिटरिंग, रिले रूम डोर मॉनिटरिंग सिस्टम को भी जोड़ा गया है। एकीकृत संचालन हेतु इस डेटालॉगर को प्रयागराज मंडल के सेंट्रल डेटालॉगर सेण्टर के इंटीग्रेटेड किया गया है। आग लगने जैसी घटनाओं सिग्नलिंग उपकरणों के बचाव के लिए तीनों रिले रूम में फायर डिटेक्शन एवं अलार्म सिस्टम लगाया गया है। बर्थिंग ट्रैक पर एक्सल काउंटर लगाकर ड्यूल डिटेक्शन का कार्य पूरा किया गया। इससे ट्रैक सर्किट विफलता के कारण ट्रेन परिचालन प्रभावित नहीं होगा।