प्रयागराज ब्यूरो । यातायात विभाग ने रेलवे जंक्शन के सिटी साइड चेकिंग अभियान चलाया। अचानक चेकिंग अभियान शुरू होने से वाहन चालकों में अफरातफरी मच गई। यातायात पुलिस ने वाहनों का नंबर प्लेट चेक करना शुरू कर दिया। 15 वाहनों में नंबर प्लेट गायब था। चालकों ने उसे वाहन के अंदर रख रखा था। इस पर यातायात पुलिस ने बगैर नंबर प्लेट नजर आए वाहनों का चालान काट दिया।

ट्रैफिक इंस्पेक्टर पवन पांडेय, टीएसआई सूर्य भान सिंह, कांस्टेबिल शमशाद और कांस्टेबिल सुजीत सिंह की टीम रेलवे जंक्शन के सिटी साइड पहुंची। चौराहा पर खड़े वाहनों की नंबर प्लेट चेक करना शुरू कर दिया। यातायात पुलिस की कार्रवाई वाहन चालकों में अफरातफरी मच गई। एक एक वाहन चेक करने पर पता चला कि चालकों ने नंबर प्लेट अपने वाहन में रख रखा है। इस पर यातायात पुलिस ने चालान काटना शुरू कर दिया। ई रिक्शा और टेंपो के कुल मिलाकर पंद्रह चालान काटे गए।

कांवाडि़ए की मदद की

यातायात पुलिस की टीम वाहनों को चेक कर रही थी। इस दौरान उधर से कांवडिय़ों का एक जत्था गुजर रहा था। चौराहा के पास एक कांवडिय़ा की बाइक में तार फंस गया। जिससे वह गिरते गिरते बचा। टै्रैफिक इंस्पेक्टर पवन पांडेय की टीम ने कांवडिय़ा की बाइक दुरुस्त कराई। उसे जलपान कराया। इसके बाद रवाना किया।