प्रयागराज (ब्‍यूरो)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने हाल ही में एडेड इंटर कालेजों में शिक्षक पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की है। टीजीटी 2021 के चयनितों को कॉलेज आवंटित कर दिया गया है। टारगेट है सभी तो जल्द से जल्द ज्वाइन करा देना। क्योंकि, इस भर्ती की मॉनिटरिंग सुप्रीम कोर्ट के लेवल पर हो रही है। कोर्ट ने भर्ती की प्रक्रिया 31 अक्टूबर तक पूरा करने का आदेश दिया था। इस मामले में नेक्स्ट हियरिंग 9 नवंबर को है। इसलिए बोर्ड ने प्रक्रिया को अपने स्तर पर आलमोस्ट पूरा कर लिया है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से पिछले दिनों आयेाजित टीजीटी 2021 की लिखित परीक्षा रिजल्ट जारी हो चुका है। इस बार बोर्ड की ओर से टीजीटी अभ्यर्थियों के इंटरव्यू की प्रक्रिया खत्म कर दी गई थी। जिसके कारण लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का मेरिट के आधार पर संस्था आवंटन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। इसके बाद अभ्यर्थियों को आवंटित संस्था में ज्वाइन करना होगा। ज्वाइनिंग की प्रक्रिया दीपावली के बाद शुरू होनी है। जिसके कारण सीएमओ आफिस में मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए अभ्यर्थी लगातार चक्कर लगा रहे है। लेकिन उन्हें अब इससे मुक्ति मिल जाएगी। क्योकि टीजीटी 2021 में चयनित अभ्यर्थी किसी भी मेडिकल आफिसर से अपना मेडिकल सर्टिफिकेट बनवा सकते है। सीएचसी व पीएचसी में तैनात डाक्टर्स भी सर्टिफिकेट जारी कर सकते है। सीएमओ आफिस से सर्टिफिकेट बनवाने की अनिवार्यता समाप्त हो गई है। ऐसे में अब अभ्यर्थियों को मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

किसी भी मेडिकल आफिसर का सर्टिफिकेट मान्य होगा। इसलिए चयनित अभ्यर्थियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। संस्था आवंटन हो चुका है।
नवल किशोर उपसचिव, परीक्षा नियंत्रक माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड