- सिटी के गिरजाघरों में आयोजित हुई विशेष प्रार्थना

- म्योराबाद चर्च में 24 बच्चों का हुआ कंफरमेंशन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: मसीही समुदाय के लोगों ने रविवार को पॉम संडे मनाया। इस मौके पर सिटी के गिरजाघरों विशेष प्रार्थना का आयोजन हुआ। पॉम संडे के अवसर पर म्योराबाद चर्च में डायसिस आफ लखनऊ के बिशप पीटर बलदेव भी विशेष प्रार्थना में शामिल हुए। इस दौरान 24 बच्चों को कंफर्मेशन हुआ। जिसमें बिशप पीटरबलदेव ने बच्चों के सिर पर हाथ रखकर कंफर्मेशन को पूरा कराया। इस दौरान कैंपस में ही जुलूस भी निकाला गया। जिसमें लोगों ने हाथों में खजूर की टहनियां लेकर जुलूस का स्वागत किया। इस दौरान चर्च में यूथ व बुजुगार्ें ने समूह गान की प्रस्तुति करते हुए प्रभु यीशु को याद किया। इसके साथ ही सभी ने कोरोना महामारी से मुक्ति के साथ ही देश में शांति व एकता की कामना करते हुए प्रार्थना की।

प्रभु के येरूसलम पहुंचने पर हुआ था स्वागत

पॉम संडे के बारे में जानकारी देते हुए म्योराबाद चर्च के फादर प्रवीण मैसी ने बताया कि आज के ही दिन बलिदान से पहले प्रभु येरूसलम पहुंचे थे। जहां लोगों ने हाथों में खजूर की टहनियां और अपने कपड़े रोड पर बिछाकर उनका स्वागत किया था। उस दौरान उन्होंने लोगों को शांति का संदेश दिया। उसी की याद में पॉम संडे का आयोजन किया जाता है।

आत्म मूल्यांकन के साथ शुद्धता का ख्याल

इन चालीस दिनों में की जाने वाली आध्यामिक तैयारी में मसीही समाज की कोशिश होती है कि वे आत्म मूल्यांकन, संयम और पश्चाताप के साथ परहेज व पाकीजगी में रहते हुए प्रार्थना करें। इस दौरान वे भोग-विलासिता, फिजूलखर्ची, किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहते हैं। यही अभ्यास वे अपने दैनिक जीवन में शामिल रखने का संकल्प भी लेते हैं।