प्रयागराज (ब्यूरो)। पहली घटना धूमनगंज थाना क्षेत्र की है। जहां जयंतीपुर के रहने वाले उमेश पाल ने अतीक अहमद, खालिद जफर, मोहम्मद मुस्लिम, दिलीप कुशवाहा और अबूशाद व अन्य छह अज्ञात के खिलाफ एक करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुये मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने घटना छह महीने पुराना फरवारी माह का बताया है। आरोपित अबूशाद के पिता ने एडीजी व आईजी के सामने अपने पूरी बात रखते हुये बताया है कि पूर्व न ही वर्तमान में उनका अतीक या उनके परिवार के सदस्य से कोई नाता नहीं रहा है। सूत्रों की माने तो एक भूमि के मालिकाना हक को लेकर वर्चस्व चला आ रहा है। वहीं दूसरी घटना करैला थाना क्षेत्र का है। कसारी-मसारी के रहने वाले मोहम्मद आजम ने मुकदमा दर्ज कराते हुये आरोप लगाया है वह अपने प्लाट पर काम लगवाने पहुंचे तो अतीक के लोगों द्वारा दस लाख रुपये का गुंडा टैक्स मांगा गया। यह घटना भी पंद्रह दिन पुरानी है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों घटना में मुकदमा पंजीकृत कर जांच चल रही है। सीडीआर भी खंगाली जा रही है।