सीडीओ ने गलत रिपोर्टिग करने पर MOIC को लगाई फटकार, सख्त कार्रवाई के निर्देश
ALLAHABAD: सरकारी अधिकारी काम नही करेंगे। प्रशासनिक मीटिंग में खुद को अव्वल दिखाने के लिए गलत रिपोर्ट पेश कर दें। बुधवार को सीडीओ सैमुअल पाल एन की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में ऐसा ही हुआ। जननी शिशु सुरक्षा कल्याण में गलत रिपोर्टिग किए जाने पर सभी ब्लॉकों के एमओआईसी को फटकार सुननी पड़ी। हरकत से नाराज सीडीओ ने गलत रिपोर्ट देने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने के आदेश दे दिए।
कैसे होगी फैमिली प्लानिंग
फैमिली प्लानिंग की समीक्षा में एमओआईसी द्वारा अपने एरिया में लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरुकता कैंप लगाए जाने पर लापरवाही सामने आई। इस पर सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जागरुकता कैंप आयोजित नही करने वाले अधिकारी दंडित किए जाएंगे। उन्होंने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा कर एएनएम की वार्डवार समीक्षा करने के निर्देश दिए। 102 और 108 एंबुलेंस सेवा में कॉल रिसीव करने वाले ऑपरेटरों को अपनी बातचीत बेहतर बनाए जाने की सीख दी गई। कहा गया कि एंबुलेंस सेवा के प्रचार प्रसार के लिए जल्द ही वाहनों पर पोस्टर लगाए जाएंगे। शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर जारी किए जाएंगे और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।