प्रयागराज ब्यूरो । करेली के नई बस्ती बेनीगंज में महिला की हत्या करने वालों का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है। हत्यारों की तलाश में लगी पुलिस दर्जन भर से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाल चुकी है। मगर घटना के चौबीस घंटा बीत जाने के बाद भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। हालांकि पुलिस ने कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया है, मगर उन सभी से कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है। मामले के खुलासे के लिए एसओजी समेत पुलिस की पांच टीम लगाई गई है।
घर के अंदर हुई हत्या
रविवार शाम नई बस्ती बेनीगंज में किराए के मकान में रहने वाली सुभद्रा पाल की हत्या घर के अंदर की गई। घटना का पता तब चला जब शाम को पति मनीराम पाल और बेटा योगेश के साथ घर लौटे। कमरे में सुभद्रा की बॉडी पड़ी थी। उसके सिर पर चोट के निशान थे। कमरे की फर्श पर खून पड़ा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू किया, एसीपी पुष्कर वर्मा के मुताबिक मामले के खुलासे के लिए एसओजी और चार अन्य पुलिस की टीमों को लगाया गया है।
खंगाली जा रही फुटेज
घटना के बाद सोमवार सुबह से पुलिस की दो टीम मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस को आशंका है कि घटना चार बजे से छह बजे के बीच हुई है। दो घंटे की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। पुलिस ने दिनभर में एक दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। मगर किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। मामले में पुलिस ने मोहल्ले के कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है। हालांकि उनसे भी कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है।नई बस्ती कीडगंज में एक महिला की हत्या की गई है। पति की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
अमर नाथ राय, इंस्पेक्टर करेली