- खेलगांव पब्लिक स्कूल के जिमनॉस्टिक्स हॉल में चार दिवसीय प्रतियोगिता का आगाज
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: सीबीएसई नेशनल जिमनॉस्टिक्स चैम्पियनशिप का खेलगांव पब्लिक स्कूल में गुरुवार को आगाज हुआ। इस मौके पर चैम्पियनशिप की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्जवलित करने से हुआ। चीफ गेस्ट चेयरमैन खेलगांव पब्लिक स्कूल डॉ.यूके मिश्रा ने कहा कि जिमनॉस्टिक्स सभी खेलों की जननी है। यह सिर्फ एक खेल ही नहीं, बल्कि जीवन की एक महत्वपूर्ण विधा है।
रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुई शुरुआत
आयोजन सचिव अनिल मिश्रा ने कहा कि सीबीएसई नेशनल जिमनॉस्टिक्स चैम्पियनशिप में अंडर 11,14,17 और 19 कैटेगरी में आर्गनाइज की गई है। जिसमें गर्ल्स व ब्वॉयज कैटेगरी में प्लेयर्स अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। गुरुवार को इनॉगरेशन के मौके पर कल्चरल प्रोग्राम आर्गनाइज हुआ। जिसमें सुनो गौर से दुनियां वालों, यूनिटी इन डाइवर्सिटी, चक दे इंडिया आदि प्रमुख थे। अंडर 17 व 19 ब्वॉयज व गर्ल्स कैटेगरी की प्रतियोगिताएं देर रात तक आयोजित हुई। खेलगांव के निदेशक डॉ। आरसी श्रीवास्तव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर विजया मिश्रा के साथ ही विभिन्न प्रदेशों से टीम के आए कोच, टीम मैनेजर और खिलाड़ी भारी मात्रा में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नीलम शुक्ला, हीना अबरार, नीतू पाण्डेय तथा संगीता यादव ने किया।