प्रयागराज (ब्यूरो)सहोदया समूह द्वारा गुरु वार को विद्यालयों की कार्यालय की गतिविधियों को सुदृढ़ बनाने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शीर्षक फे्र मवर्क एंड सिग्निफिकेंट गाइडलाइंस इन द कंटेस्ट ऑफ द सेकेंडरी एंड द सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट रहा। कार्यशाला में जिले के 17 स्कूलों के 4 प्रधानाचार्य सहित कुल 47 कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। मेज़बान श्रीमहाप्रभु पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या एवं सहोदया समूह की भूतपूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान संयुक्त सचिव श्रीमती रविंदर बिरदी ने रिसोर्स पर्सन के रूप में आए हुए समस्त कर्मचारियों का स्वागत किया। प्रधानाचार्य श्रीमती बिरदी विद्यालय के कार्यालय से संबंधित कार्यों पर प्रकाश डालते हुए सीबीएसई द्वारा दिए गए समस्त गाइडलाइंस पर विधिवत परिचर्चा की, जिससे कार्यालय के समस्त कार्यों को गुणवत्तापूर्वक किया जा सके और विद्यालय संचालन को सहज एवं सशक्त बनाते हुए सफल बनाया जा सके। आए हुए कर्मचारियों ने अपने सवालों के जवाब भी प्राप्त किए। कार्यशाला में एमएल कान्वेंट, क्राइस्ट ज्योति कान्वेंट स्कूल, डीपी पब्लिक स्कूल, पुलिस मॉडर्न स्कूल, किड्स अकेडमी, पतंजलि ऋषिकुल, जीनीयस पब्लिक इंटर कॉलेज झलवा, बीबीएस इंटरनेशनल स्कूल, एलडीसी पब्लिक स्कूल, न्यू आरएसजे पब्लिक स्कूल, सेंट थॉमस स्कूल, जगत तारन गोल्डन जुबली, आर्मी पब्लिक स्कूल ओल्ड कैंट, जयपुरिया स्कूल नैनी, मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल, टैगोर पब्लिक स्कूल एवं श्रीमहाप्रभु पब्लिक स्कूल के कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया साथ ही प्रधानाचार्य में किड्स एकेडमी से मनीषा अरोरा, मदर प्राइड स्कूल से श्रीमती गुंजन, पुलिस मॉडर्न स्कूल से मंगला मिश्रा एवं क्राइस्ट ज्योति कॉन्वेंट स्कूल से सिस्टर जॉइस मारिया सीएसएन सम्मिलित हुईं।