99.37

फीसदी था जिले में बोर्ड परीक्षा का औसत रिजल्ट

10000

छात्र रजिस्टर्ड थे 10वीं व 12वी की परीक्षा के लिए

2000

छात्रों ने किया है इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए आवेदन

900

छात्र देंगे 10वीं का एग्जाम

1100

छात्र शामिल होंगे 12वीं की परीक्षा में

06

सेंटर बनाये गये हैं जिले में परीक्षा के लिए

25

अगस्त से हो रही है परीक्षा की शुरुआत

15

सितंबर तक चलेंगी परीक्षाएं

90 फीसदी छात्र सीबीएसई के प्रमोशन फॉर्मूले से सहमत

हाईस्कूल के कम इंटरमीडिएट के छात्र ज्यादा असंतुष्ट

prakashmani.tripathi@inext.co.in

PRAYAGRAJ: करीब चार लाख 15 हजार छात्र परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड थे। हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा का एवरेज रिजल्ट 99.37 फीसदी था। इसके बाद भी ऑप्शन था कि आप चाहें तो पूरी परीक्षा देकर रिजल्ट चेंज करा सकते हैं। यह जज्बा प्रयागराज रीजन में कुल दस फीसदी छात्रों ने ही दिखाया है। वे अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं और परीक्षा से अपनी तैयारी और काबिलियत को परखना चाहते हैं। 10वीं और 12वीं के इन छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा का आगाज बुधवार से होने जा रहा है। प्रयागराज में इसके लिए कुल छह सेंटर बनाये गये हैं। प्रयागराज रीजन में आने वाले जिलों में कुल 140 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। सम्पूर्ण परीक्षा का शेडयूल जारी कर दिया गया है। परीक्षाओं का समापन 15 सिंतबर को होगा। इसके बाद सीबीएसई परीक्षा परीक्षा की तरह कापियों की चेकिंग कराएगा और फिर नए सिरे से इन सभी छात्रों का रिजल्ट घोषित करेगा। मंगलवार को परीक्षा से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयीं।

एक कमरे में 12 छात्र बैठाए जाएंगे

कोरोना की थर्ड वेव के अंदेश के बीच आयोजित हो रही परीक्षा के दौरान एक रूम में सिर्फ 12 छात्रों को बैठाया जाएगा।

छात्रों की संख्या कम होने से सिर्फ छह स्कूलों को सेंटर के लिए चुना गया है।

प्रयागराज रीजन में कुल करीब 40 हजार छात्रों ने परीक्षा देने में इंट्रेस्ट शो किया है

यह संख्या बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या का करीब 10 प्रतिशत ही है।

10वीं के इंप्रूवमेंट एग्जाम में बैठने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 20 हजार है।

12वीं के इंप्रूवमेंट एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या भी करीब 20 हजार ही है।

स्टूडेंट्स की संख्या को देखते हुए 52 जिलों में कुल 140 सेंटर बनाए गए है।

जहां पर स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल होंगे।

जिले में बने है 6 सेंटर

प्रमोट किये जाने पर मिले नंबर्स से असंतुष्ट छात्रों के लिए सीबीएसई ने प्रयागराज जिले में कुल 6 सेंटर बनाए हैं। इन सेंटर्स पर सुरक्षा और व्यवस्था उसी पैटर्न पर रखी जाएगी जैसी बोर्ड परीक्षा के दौरान रखी जाती है। ज्यादातर केन्द्रिय विद्यालयों को ही परीक्षा के लिए सेंटर बनाया गया है। जिले में सीबीएसई बोर्ड के 67 स्कूल हैं।

एग्जाम की शुरुआत बुधवार 25 अगस्त से हो रही है। छात्रों को सभी विषयों की परीक्षा देने की अनुमति है। सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए प्रत्येक कमरे में सिर्फ 12 छात्र बैठाये जाएंगे। इसके लिए रीजन में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सेंटर्स को जरूरी निर्देश भेज दिए गए है। रीजन में करीब 40 हजार स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे।

श्वेता अरोरा

रीजनल सेकेट्री, सीबीएसई

प्रयागराज रीजन की स्थिति

2.20

लाख स्टूडेंट्स रीजन में 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए थे रजिस्टर्ड

1.95

लाख छात्र 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए थे रजिस्टर्ड

140

सेंटर्स पर रीजन में होगा इंप्रूवमेंट एग्जाम

20,000

स्टूडेंट्स इंप्रूवमेंट के लिए 10वीं की परीक्षा देंगे

20,000

छात्र इंप्रूवमेंट के लिए देंगे 12वीं का एग्जाम

12

छात्रों को एक कमरे में बैठने की रहेगी इजाजत

बोर्ड परीक्षा जैसा ही पूरा अरेंजमेंट

भले ही इसे इंप्रूवमेंट परीक्षा का नाम दिया गया हो लेकिन तैयारियां पूरी बोर्ड परीक्षा जैसी ही हैं। प्रत्येक छात्र को परीक्षा से आधे घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना होगा। उसे पेपर साल्व करने के लिए तीन घंटे दिये जाएंगे। पेपर में क्वैश्चंस का कांबिनेशन भी वैसा ही रहेगा जैसा कि बोर्ड परीक्षा में होता है।

यूपी बोर्ड में ज्यादातर को शिकायत नहीं

इस साल यूपी बोर्ड ने भी बोर्ड की परीक्षा कराकर रिजल्ट घोषित करने के स्थान पर प्रमोट करने का फॉर्मूला अपनाया है। इसके चलते यूपी बोर्ड के भी 99 फीसदी छात्र नेक्स्ट क्लास में प्रमोट हो गये हैं। बोर्ड ने फाइनल रिजल्ट तैयार करने के लिए पूर्व की क्लास का रिजल्ट, प्री बोर्ड का रिजल्ट और हाफ इयरली एग्जाम में मिले नंबर को बेस बनाया था। रिजल्ट घोषित करने के साथ बोर्ड ने नंबर से असंतुष्ट छात्रों को मौका दिया है कि वे परीक्षा में शामिल हों। इसके लिए उन्हें अपने प्रधानाचार्य के पास प्रोफॉर्मा भरकर आवेदन करना है। इसकी अंतिम तिथि 27 अगस्त निर्धारित की गयी है। इसमें अभी तीन दिन का समय शेष है इसलिए रिजल्ट से कितने छात्र असंतुष्ट हैं? इसका पता नहीं चल पाया है। वैसे शहर के स्कूलों के प्रिंसिपल्स से बातचीत में पता चला कि अब तक सर्वाधिक दस आवेदन केपी इंटर कॉलेज में भरे गये हैं। भारत स्काउट गाइड इंटर कालेज में आवेदन का खाता ही नहीं खुला है। ज्यादातर स्कूलों में ऐसा ही सीन है।