सीबीएसई बोर्ड के प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर संशय बरकरार
स्कूलों को समझ नहीं आ रहा है कि कैसे कराएं बचे हुए प्रैक्टिकल एग्जाम
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: कोरोना महामारी के प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। प्रयागराज में ही हर दिन कोरोना संक्रमित लोगों का रिकार्ड टूट रहा है। ऐसे में देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित की संख्या को देखते हुए सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा कैंसिल कर दी। 12वीं बोर्ड की परीक्षा को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया। इस पर फैसला जून में होगा। सीबीएसई की ओर से उठाए गए कदम से स्कूलों ने भी राहत ली है। क्योकि, स्टूडेंट्स की सिक्योरिटी स्कूलों के लिए भी बड़ा टास्क है, लेकिन स्कूलों के बोर्ड प्रैक्टिकल को लेकर समस्या बनी हुई है। क्योंकि, अभी तक बोर्ड के आदेश के अनुसार 4 मई तक बोर्ड प्रैक्टिकल को पूरा करना है।
प्रैक्टिकल को लेकर नहीं है साफ स्थिति
सिटी के विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल ने बातचीत के दौरान बताया कि परीक्षाओं को लेकर तो स्थिति आज क्लीयर हो गई। बोर्ड के प्रैक्टिकल को लेकर संशय अब भी बना हुआ है। एक तरफ स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद कर दिया गया था। वहीं स्कूलों ने बोर्ड के पहले के आदेश के अनुसार अपने प्रैक्टिकल एग्जाम को शेड्यूल किया हुआ है। अभी परिस्थिति में प्रैक्टिकल कराना भी संभव नहीं है। लगातार संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है। हर स्कूल में किसी ना किसी विषय के प्रैक्टिकल एग्जाम अभी होने हैं। ऐसे में सीबीएसई की ओर से प्रैक्टिकल एग्जाम को लेकर भी गाइड लाइन आनी चाहिए। जिससे स्कूलों के साथ ही स्टूडेंट्स को भी राहत हो सके।
कई विषयों के प्रैक्टिकल होने है। उनको शेड्यूल भी किया गया है। लेकिन अब समझ नहीं आ रहा है कि कैसे उनको कराएं। इस पर कोई गाइड लाइन भी नहीं आयी है।
अमिता मिश्रा
प्रिंसिपल, एपीएस चौफटका
बोर्ड की ओर से प्रैक्टिकल कराने की डेट अभी तक 4 मई दी गई थी। यह कम्युनिकेशन छात्रों के साथ है। परीक्षाएं टलने के बाद इसको लेकर भी गाइड लाइन आनी चाहिए।
सुष्मिता कानूनगो
प्रिंसिपल, एमपीवीएम
10वीं बोर्ड परीक्षा कैंसिल करना अच्छा निर्णय है। जिस तरह 12 बोर्ड को स्थगित किया गया है। उसी प्रकार उनके प्रैक्टिकल एग्जाम को भी स्थगित कर देना चाहिए।
जया सिंह
प्रिंसिपल, डीपी पब्लिक स्कूल
स्टेट गर्वनमेंट ने स्कूल बंद कर दिए हैं। बोर्ड परीक्षाएं भी स्थगित हो गई। आगे जब लिखित परीक्षा का शेडयूल आएगा, तब प्रैक्टिकल एग्जाम्स भी करा लिया जाएगा।
श्वेता अरोरा
रीजनल सेकेट्री, सीबीएसई