प्रयागराज (ब्यूरो)।सीबीआइ की टीम कुछ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों का कहना है कि मठ में महंत की संदिग्ध दशा में मृत्यु की सूचना मिलने के बाद सबसे पहले वहां कौन अधिकारी, पुलिसकर्मी पहुंचा था। उसने क्या-क्या देखा और फिर कदम उठाया गया। इसकी विस्तृत जानकारी जांच एजेंसी के अफसर लेेंगे। साथ ही पुलिस के विशेष जांच दल (एसआइटी) में शामिल रहे पुलिसकर्मियों का भी बयान दर्ज किया जाएगा। हालांकि मामले की जांच शुरू करने से पहले सीबीआइ पुुलिस अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक से जानकारी ली थी, मगर अब उसको नए सिरे से दोहराने की बात कही जा रही है।
.जेल में मिलने वालों पर भी नजर -
महंत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में नैनी जेल में बंद उनके परम शिष्य आनंद गिरि व आद्या प्रसाद तिवारी, उसके बेटे संदीप तिवारी से कौन-कौन मिलने के लिए जा रहा है। सीबीआइ की इस पर भी नजर है। जांच एजेंसी जेल प्रशासन के भी संपर्क में है और उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। सूत्रों का कहना है कि सीबीआइ विशेष तौर पर आनंद गिरि पर नजर रख रही है, ताकि किसी तरह का नया इनपुट जुटाया जा सके।