आबकारी विभाग व करेली पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई सैदपुर करेंहदा में छापेमारी मारी
गिरफ्तार किए गए दो लोगों ने पूछताछ में बताया कि पंचायत चुनाव में बढ़ गई थी डिमांड
PRAYAGRAJ: यमुना किनारे बसे सैदपुर करेंहदा गांव में चल रही कच्ची शराब की फैक्ट्री रविवार को पकड़ी गई। करेली पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई। छापेमारी के पहले शराब बनाने वाले कई लोग भाग खड़े हुए। भाग रहे दो लोगों को पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया। यहां बड़े पैमाने पर बनाई जाने वाली शराब गैलन में भर कर ग्रामीण इलाकों में सप्लाई की जाती थी। टीम को मौके से भारी मात्रा में महुआ का लहन और शराब को नशीला बनाने के लिए रखे गए नौसादर आदि मिले हैं। भागे हुए लोगों की तलाश में देर रात तक पुलिस छापेमारी में जुटी रही।
यूरिया और नौसादर आदि बरामद
करेली एरिया के सैदपुर करेंहदा गांव यमुना किनारे स्थित है। बताते हैं कि यहां कई महीने से कच्ची शराब की फैक्ट्री संचालित थी। इस बात की खबर शनिवार शाम आबकारी विभाग व करेली पुलिस को मिली थी। आबकारी निरीक्षक इंद्रजीत गर्ग व मैथिली शरण सिंह टीम के साथ करेली इंस्पेक्टर बृजेश सिंह से मिले। उनके साथ छापेमारी की रणनीति तैयार की गई। योजनाबद्ध तरीके से पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने शराब की इस अवैध फैक्ट्री पर रविवार दोपहर छापा मार दिया। पुलिस रेड देख कर शराब बनाने में जुटे कई लोग भाग निकले। भाग रहे दो व्यक्तियों को पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया। पकड़े गए लोगों में मुन्ना केसरवानी पुत्र मेवा लाल केसरवानी निवासी सैदपुर व रूपेश केसरवानी पुत्र नरबदा केसरवानी निवासी सैदपुर शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में इन दोनों ने बताया कि तैयारी की गई शराब को वे गैलन में भरकर ग्रामीणांचलों में बेचा करते थे। पंचायत चुनाव की वजह से डिमांड बढ़ गई थी। मौके पर पुलिस को 120 लीटर निर्मित शराब, दस कुंतल महुआ का लहन, 50 किलो गुड़, एवं 12 किलो यूरिया एवं नौसादर मिले हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों शख्स ने पुलिस को बताया कि यूरिया और नौसादर आदि का प्रयोग वह शराब को और नशीली बनाने के लिए किया करते थे।
दुकानों पर की गई चेकिंग
करछना एरिया में आबकारी विभाग द्वारा शराब की दुकानों पर चेकिंग की गई। शराब की बोतलों पर लगे बार कोड भी चेक किए गए। इसी के साथ रीवां रोड से गुजरने वाले माल वाहनों जैसे ट्रक आदि की भी चेकिंग की गई। हालांकि किसी भी अधिकारियों को कोई खामी नहीं मिली है।
थाना पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा कच्ची शराब की फैक्ट्री पर छापेमारी की गई थी। यहां से दो लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में लहन व यूरिया एवं निर्मित शराब बरामद की गई है। भागे हुए लोगों की तलाश में दबिश जारी है।
बृजेश सिंह, इंस्पेक्टर करेली