प्रयागराज ब्यूरो । कैट इलाहाबाद बेंच के क्षेत्राधिकार के बंटवारे के खिलाफ 20 दिन से चल रहा आंदोलन सोमवार को प्रधान न्याय पीठ नई दिल्ली के चेयरमैन व कैट बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई वार्ता सफल होने पर समाप्त करने का फैसला लिया गया है। कैट बार के सदस्य मंगलवार से काम शुरू कर देंगे। बता दें कि कैट बार के अधिवक्ता 19 जुलाई से न्यायिक कार्य से विरत चल रहे थे।
दिन भर क्रमिक अनशन, शाम को आया फैसला
सोमवार को भी क्रमिक अनशन आयोजित किया गया। छठें दिन क्रमिक अनशन पर बैठने वालों में संघर्ष समिति के चेयरमैन धर्मेंद्र तिवारी, राकेश दीक्षित, पूनम सिंह, रेखा सिंह, प्रदीप दुबे, लाखन सिंह, संतोष कुशवाहा, मनीष यादव एवं कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र नायक शामिल रहे। शाम 5 बजे दिल्ली गये प्रतिनिधिमंडल के द्वारा सफल वार्ता की सूचना आते ही सभी ने अनशन तोड़ा और सफलता पर हर्ष जताया एवं मिठाइयां बांटी। जितेंद्र नायक ने अधिवक्ताओं को बताया कि प्रतिनिधिमंडल की चेयरमैन के समक्ष रखे गये सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। चेयरमैन ने सारी बातें मान कर रजिस्ट्रार प्रिंसिपल बेंच नई दिल्ली को लिखित आदेश जारी कर अधिवक्ताओं से काम पर लौटने को कहा। इसके बाद काम पर लौटने का फैसला हुआ। इस संबंध में प्रस्ताव भी एचओडी को भेज दिया गया। मनोज उपाध्याय, जसवंत सिंह, मनोज शर्मा, अशोक शुक्ला, चतुर्भुज द्विवेदी, वशिष्ठ तिवारी, राजेन्द्र मिश्रा, अनिल कुमार, राजपाल सिंह, सतीश शाहू, शिवमंगल आदि मौजूद रहे।