प्रयागराज (ब्‍यूरो)। झूंसी के गंगा दीप कालोनी निवासी विकास मिश्रा काजू का व्यापार करता है। उसने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होनें आनलाइन माध्यम से एक कंपनी को देखा। उस पर दिये गये नंबर पर काल किया तो उसने सस्ते में काजू भेजने की बात कही। उन्होंने दो बार में शातिर के खाते में 25 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया। शातिर ने पीडित के व्हाटसएप पर चालान भी भेजा था। धूमनगंज स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में आनलाइन डिलेवरी आने पर पीडित ने देखा तो चार बोरी में पैकिंग वाले रद्दी कागज एवं अन्य मटेरियल भरे थे। ठगी का शिकार होने पर पीडि़त ने धूमनगंज थाने में मोबाइल नंबर के आधार पर एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस को साइबर ठगी की तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।