प्रयागराज ब्यूरो । बता दें कि पीडीए कालोनी स्थित वाटर पार्क में रविवार की शाम बैडमिंटन खेलने को लेकर वहीं के रहने वाले गौरव तिवारी को कुछ लोग पीट रहे थे। उसे बचाने के लिए उसका साथी सौरभ द्विवेदी जब पहुंचा, तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। दोनों जब नैनी थाने में मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे, उसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके घर पर पहुंचकर फायरिंग और बमबाजी की थी, जिससे तीन घरों के दरवाजे बम लगने से चटक गए थे। साथ ही छर्रा लगने से एक सात वर्षीय वेद घायल हो गया था। मौके से दो जिंदा बम भी बरामद हुआ था, जिसे पुलिस ने निष्क्रिय करते हुए कब्जे में ले लिया था। इस मामले में चौकी प्रभारी जन्मेजय सिंह की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।

की जा रही पूछताछ
दूसरी तहरीर पीडीए कॉलोनी निवासी विनय मिश्रा की ओर से दी गई, जिसके आधार पर 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। एसीपी करछना अजीत सिंह चौहान का कहना है कि इस मामले में चौकी प्रभारी समेत दो लोगों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसमें पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।