प्रयागराज ब्यूरो । राज नर्सिंग होम में बिल्डिंग का टैक्स कम करने के लिए घूस मांगने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। आरोप नगर निगम की आरआई और उसके सहयोगी पर है। घूंस मांगने की वीडियो भी बनाई गई है। मामले में हास्पिटल के मैनेजर की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। ये पहला मामला है जब हाउस टैक्स कम करने के बदले में घूंस मांगने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। इस घटना से नगर निगम की खासी किरकिरी हुई है। अब आरआई पर क्या कार्रवाई होती है ये जांच का विषय है।
ये है मामला
जार्जटाउन थाना एरिया के पार्क रोड पर राज नर्सिंग है। राज नर्सिंग होम के संचालक डा.मुकुल सिंह हैं। हास्पिटल का बिल्डिंग टैक्स एक लाख 89 हजार रुपये भेजा गया। जिस पर उसका सेल्फ असेसमेंट करके बिल अस्सी हजार रुपये जमा करा दिया गया। 29 मार्च को सुभाष नाम का युवक हास्पिटल पहुंचा।

मैनेजर से मांगा सत्तर हजार रुपये
हास्पिटल के मैनेजर संतोष श्रीवास्तव ने जार्जटाउन थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया है कि सुभाष ने संतोष श्रीवास्तव से सत्तर हजार रुपये घूस मांगा और नहीं देने पर कर अधिकारी आदि शक्ति के नाम पर धमकी दी। इस पर संतोष श्रीवास्तव ने सुभाष का वीडियो बना लिया। संतोष श्रीवास्तव का आरोप है कि सुभाष ने कर अधिकारी आदि शक्ति के नाम पर
घूस मांगा। इस पर मैनेजर संतोष श्रीवास्तव ने जार्जटाउन थाने में नगर निगम की कर अधिकारी आदि शक्ति और उसके सहयोगी सुभाष के खिलाफ तहरीर दी। जार्जटाउन पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


नगर निगम की कर अधिकारी और उसके सहयोगी के खिलाफ तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।
राजीव श्रीवास्तव, थाना प्रभारी जार्जटाउन