प्रयागराज ब्यूरो इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रवेश भवन गेट का ताला तोड़कर परिसर में नारेबाजी करने वाले छह नामजद व 50 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है। इस मुकदमें के लिए कुलानुशासक डॉ। राकेश सिंह द्वारा कर्नलगंज थाने में तहरीर दी गई थी। इसी तहरीर के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुट गई है।
एयू के छात्र नहीं हैं दो आरोपित
कर्नलगंज पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि तीन नवंबर को साढ़े नौ बजे अजय सिंह सम्राट पुत्र शिवपूजन निवासी शेरडीह झूंसी व आशुतोष पटेल उर्फ राहुल पटेल पुत्र मूलचंद्र पटेल निवसी सरसा सेवइत जो एयू के छात्र नहीं हैं व सुधीर कुमार यादव पुत्र ओंकार यादव निवसी महोसोन महुआकारखाना कुशीनगर, हरेंद्र कुमार पुत्र हरिकृष्ण यादव निवासी गांव पोस्ट सायर जिला गाजीपुर, अनुराग यादव पुत्र नरसिंह यादव निवासी गांव पोस्ट लबेड़ा पट्टी जिला प्रतापगढ़, नवनीत कुमार यादव पुत्र सभाजीत यादव लालीपुर कारो करो बनकट जौनपुर पचास साथियों के साथ यूनिवर्सिटी प्रवेश भवन गेट पर पहुंचे। सुरक्षा कर्मियों द्वारा मना किए जाने के बावजूद ताला तोड़कर परिसर में घुस गए और नारेबाजी करने लगे। जबकि परिसर में प्रवेश के लिए छोटा गेट खुला रहता है। इनकी इस हरकत से प्रवेश द्वार से पढऩे के कक्षाओं में जा रहे छात्रों की पढ़ाई बाधित हो गई। साथ ही राजकीय कार्यों में भी बाधा उत्पन्न हो गया। विश्वविद्यालय में भय का माहौल बना हुआ है। अजय सिंह सम्राट व आशुतोष पटेल उर्फ राहुल विश्वविद्यालय के छात्र नहीं हैं। कहा कि इन दोनों के खिलाफ कई आपराधिक मामले में पहले से भी दर्ज हैं। इसी तहरीर आधार पर कर्नलगंज पुलिस द्वारा आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।