प्रयागराज ब्यूरो । दस लाख रुपये की रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले चार लोगों के खिलाफ पूरामुफ्ती पुलिस मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई है। आरोप है कि अधिवक्ता अब्दुल दानिश से दबंगों द्वारा पहले मारपीट की गई। इसके बाद मांगी गई रंगदारी की मांग की गई। रुपये नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की उन्हें धमकी दी गई थी। दर्ज मुकदमें में आरोपित मो। तारिक को माफिया अतीक अहमद का साढ़ू बताया गया है। उसके साथ आरोपितों में कमर शईद, शाहिद व मो। अमन का भी नाम शामिल है।

पीडि़त की पिटाई भी किए थे दबंग

पूरामुफ्ती पुलिस को दी गई तहरीर में बम्हरौली निवासी अब्दुल दानिश ने बताया कि उसके परिवार के सदस्य दूध की डेयरी चलाते हैं। यह डेयरी इब्राहिमपुर गांव में स्थित पुस्तैनी जमीन पर है। इस जमीन पर परिवार खेती भी किया करता है। आरोप है कि माफिया अतीक अहमद का साढ़ू मो। तारिक भाई कमर शईद व शाहिद और मो। अमन जमीन पर कब्जा करने के लिए उसके परिवार के साथ मारपीट किए। पांच दिन पूर्व अब्दुल को विपक्षियों ने डेयरी के पास रोक करके पिटाई की थी। इस दौरान दबंगों के द्वारा कहा गया कि यहां रहने के लिए 10 लाख रुपये देने होंगे। रुपये नहीं देने पर वे उसके साथ पूरे परिवार को जान से मार देंगे। आरोप है कि महीने भर पूर्व भी तारिक तमंचा सटाकर एक लाख रुपये की वसूली किया था। इस मामले की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

प्राप्त तहरीर के आधार पर नामजद चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण की जांच की जा रही है। तफ्तीश में जो तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

उपेंद्र प्रताप ङ्क्षसह, थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती