प्रयागराज (ब्यूरो)। न्यू एजूकेशन पॉलिसी को अमल में लाने की कवायद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में भी शुरू हो गई है। 2023 से देश में न्यू एजूकेशन पॉलिसी को लागू किया जाना है। ऐसे में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में भी 10 नए इंट्रीग्रेटेड कोर्स शामिल किए जा रहे है। जिससे स्टूडेंट्स को परम्परागत पढ़ाई के साथ ही मार्केट की डिमांड के अनुसार एडवांस कोर्स भी पढ़ाया जा सके। 10 नए इंट्रीग्रेटेड कोर्स में फूड टेक्नोलॉजी, फैशन टेक्नोलॉजी, फूड एंड न्यूट्रिशियन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, फॉरेसिंक साइंस, म्युजिक, लॉ, डिजास्टर मैनेजमेंट और बिहैव्रल एंड कॉगनिटिव साइंस शामिल है।
कैलाश बंसल होंगे एग्जाम कंट्रोलर
मंगलवार को हुई कार्य परिषद की मिटिंग में कैलाश बंसल को यूनिवर्सिटी का नया एग्जाम कंट्रोलर बनाये जाने को अनुमोदन दे दिया गया। श्री बंसल र्वमान समय में एआईसीटीई दिल्ली के डायरेक्टर हैं। मिटिंग में सात शिक्षकों को प्रमोट करने को भी मंजूरी दी गयी। एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर पद पर प्रमोट होने वालों में फिजिक्स डिपार्टमेंट के डा। अशील कुमार और डॉ। राजकुमार आनंद, म्युजिक से डॉ। रेनू जौहरी, जेके इंस्टीट््यूट के आशीष खरे का नाम शामिल है। अर्थ एंड प्लेनेटरी साइंस की प्रियंबदा सिंह और इंग्लिश डिपार्टमेंट की डॉ जया कपूर को असिस्टेंट प्रोफेसर से एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर प्रमोट किया गया है।
45 दिन से कम मातृत्व अवकाश नहीं
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में महिला टीचर्स को अगर सीसीएल को लेकर बड़ा फैसला हुआ है। महिला टीचर्स व कर्मचारियों को सीसीएल के लिए आवेदन करते समय एक बार में कम से कम 45 दिन का चाइल्ड केयर लीव लेना अनिवार्य होगा। इससे कम के सीसीएल के लिए आवेदन नहीं हो सके। ये निर्णय सोमवार की देर शाम को यूनिवर्सिटी की ओर से बुलाई मीटिंग में लिया गया। जिसमें सभी डीन, एचओडी, कोआर्डिनेटर, सेंटर्स के डायरेक्टर भी शामिल रहे। यूनिवर्सिटी के नार्थ हॉल में हुई मीटिंग के दौरान अध्यक्षता कुलपति प्रो। संगीता श्रीवास्तव ने की। सीसीएल के साथ ही मैटरनिटी लीव को लेकर भी निर्णय लिया गया है। जिसमें महिला टीचर्स व कर्मचारियों मैटरनिटी लीव के लिए ऑथराइज्ड पर्सन से पहले से छुट्टी लेनी होगी।
17 दिसंबर से यूजी थर्ड इयर की आफलाइन क्लासेज
इस दौरान यूनिवर्सिटी में आफ लाइन क्लासेस की शुरूआत को लेकर भी फैसले पर अंतिम मुहर लग गई। यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से लिए गए निर्णय के अनुसार 17 दिसंबर 2021 से यूजी थर्ड इयर के स्टूडेंट्स की आफ लाइन क्लासेस शुरू होगी। हालांकि इस दौरान कोविड 19 के नियमों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य किया गया है। जिससे किसी भी प्रकार की दिक्कत उत्पन्न ना हो सके। साथ ही स्टूडेंट्स को अपने फैकेल्टी के टीचर्स को लेकर ऑन लाइन फीड बैक भी भरना होगा। इसके लिए स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित किए जाने का निर्णय लिया गया है।
नवम्बर में होगी एल्युमनाई मीट
यूनिवर्सिटी के सभी डिपार्टमेंट के एचओडी, डीन, सेंटर डायरेक्टर और कोआर्डिनेटर के साथ हुई मीटिंग में लिए गए निर्णय के बारे में पीआरओ डॉ। जया कपूर ने बताया कि नवम्बर में पुराछात्र सम्मेलन किए जाने का निर्णय भी लिया गया है। इसके लिए 6 लोगों की कमेटी बनायी गई है। जिसमें सभी डिपार्टमेंट के एचओडी अपने विभाग के पुराछात्रों की सूची उपलब्ध कराएंगे।
मंगलवार को यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से कई चीजों को लेकर निर्णय लिया गया है। सीसीएल के आवेदन के समय कम से कम 45 दिन की छुट्टी अनिवार्य रूप से लेना होगा।
डॉ। जया कपूर, पीआरओ
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी