- दस हजार से ऊपर के तीस हजार से अधिक बकायेदारों पर कार्रवाई के लिए प्लान तैयार

PRAYAGRAJ: कोरोना की दूसरी लहर और लॉकडाउन के चलते सिटी के अंदर पिछले कुछ महीने से बिजली बकायेदारों के खिलाफ रुका हुआ था। लेकिन यह अभियान अब सोमवार से फिर से शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर मुख्य अभियन्ता के निर्देश पर हर उपकेंद्र के अधिकारियों ने प्लान तैयार कर लिया है। शुरुआत में 10 हजार से ऊपर के करीब 30 हजार से अधिक बकायेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद छोटे बकायेदारों को चिह्नति किया जाएगा।

लॉकडाउन की वजह से नहीं हो रही थी कार्रवाई

बिजली विभाग इन दिनों राजस्व की कमी से जूझ रहा है। बिजली उत्पादन कंपनियों की भी हजारों करोड़ की देयता है। लॉकडाउन में बिजली के किल्लत उपभोक्ताओं को न हो इसके लिए बकायेदारों पर कार्रवाई नहीं की गई। ऑनलाइन बिजली बिल भरने के लिए सिर्फ जागरूकता फैलाई गई। मई में 40 फीसद के करीब लोगों ने बिल जमा किया था। आलाधिकारी बैठक कर राजस्व बढ़ाने का निर्देश देते हैं। पिछले सप्ताह भी उच्चधिकारियों ने वीडियो कान्फ्रेंसिग के दौरान राजस्व के मुद्दे को उठाया था, जिसमें अधिकारियों द्वारा बकायेदारों से बिल वसूलने की बात कही गई।

10 हजार से ऊपर के बकाएदारों पर अभियान शुरू होने जा रहा है। अगर किसी का बकाया है तो ऑनलाइन या फिर काउंटर पर जाकर जमा कर कार्रवाई से बचें।

अतुल गौतम, रामबाग एसडीओ