- सिटी के तीन उपकेंद्र अंतर्गत चला बकाये के खिलाफ अभियान, कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे अधिकारी
PRAYAGRAJ: विद्युत चोरी रोकने व राजस्व वसूली के लिए बिजली विभाग द्वारा सोमवार को बकाया जमा न करने पर वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। यह अभियान सिटी के तीन उपकेंद्र अंतर्गत चलाकर चार दर्जन से अधिक बकायेदारों की लाइन काटी गई। इस दौरान मीटर खराब पर बिजली यूज कर रहे घरों के मीटर बदले गए। विभाग की इस कार्रवाई से बकायेदारों के बीच हड़कंप मचा रहा। वहीं मौके पर 15 बकायेदार उपभोक्ताओं ने पैसा जमा कर लाइन दुबारा जुड़वाया।
यह हुई कार्रवाई
सोमवार को बमरौली उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्र मुंडेरा मंडी, ग्यासुद्दीनपुर, नीमसराय, मंदर मोड़ इत्यादि स्थानों में विद्युत बकायेदारों के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही की गई। इस दौरान 22 बकायेदारों की लाइन काटी गई। एसडीओ प्रदीप गुप्ता ने बताया कि 44 बकायेदारों को नॉक द डोर बकाये पर तगादा किया गया। सौ से अधिक लोगों को घर-घर जाकर ओटीएस स्कीम के बारे में बताया गया। वहीं नौ उपभोक्ताओं ने इस योजना का फायदा उठाया। कानपुर रोड एसडीओ आलोक सिंह यादव ने बताया कि चौफटका और केन्द्रांचल उपकेंद्र अंतर्गत अभियान चलाकर 27 बकाये पर कनेक्शन काटा गया। मौके पर 15 उपभोक्ताओं ने बकाया जमा कर दुबारा कनेक्शन जुड़वाया। इस कार्रवाई के दौरान कुल 3 लाख 67 हजार रुपये वसूला गया। चेकिंग के दौरान आठ घरों में खराब मीटर मिलने पर बदला गया। वहीं छह उपभोक्ताओं ने ओटीएस के तहत रजिस्ट्रेशन करा इस योजना का फायदा उठाया। इन सभी उपकेंद्र अंतर्गत चले चार घंटे की कार्रवाई से बकायेदार उपभोक्ताओं के बीच हड़कंप मचा रहा।