प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज- काल्विन अस्पताल का पीकू वार्ड जल्द ही चालू हो सकता है इसके लिए एडी की टीम ने गुरुवार को वार्ड का निरीक्षण किया। बता दें कि कोरोना काल से पहले 80 लाख की लागत से इस वार्ड का निर्माण काटजू रोड पर किया गया था। लेकिन, कुछ अड़चनें आने की वजह से इसे अब तक चालू नही किया जा सका है। निरीक्षण के दौरान टीम ने ऑक्सीजन पाइप लाइन आदि को चेक किया। इस दौरान व्यवस्थाएं बेहतर मिलने पर एडी हेल्थ की टीम ने अस्पताल प्रशासन से इस मामले पर चर्चा भी की।
किस कारण से नही हुआ हस्तांतरण
इस वार्ड का निर्माण होने के बावजूद किसी कारणों से इसे चालू नही किया जा सका। जिसमेें प्रवेश के लिए गेट की व्यवस्था न होना अहम कारण बना। इसको लेकर काल्विन अस्पताल ने चार्ज लेने से मना कर दिया। फिलहाल यह मामला सुलझ चुका है और अब नेशनल हेल्थ मिशन की तरफ से ह्यूमन रिसोर्स की मंजूरी मिलने का इंतजार है। इसके बाद यहां बच्चों को भर्ती करना शुरू कर दिया जाएगा।
एक नजर में वार्ड
- इस वार्ड में दो इमारत हैं।
- एक इमारत में 30 बेड का जनरल वार्ड होगा। वहीं दूसरी इमारत में 12 बेड का पीडियाट्रिक आईसीयू की व्यवस्था होगी।
- कुल आठ डॉक्टर, 30 नर्स व सफाई व्यवस्था के लिए सफाई कर्मियों की मांग एनएचएम से की गई।
- निरीक्षण के दौरान हेडी हेल्थ की टीम के अलावा कॉल्विन अस्पताल के प्रबंधक ज्ञानेंद्र पांडेय व डॉ। श्री प्रकाश मौजूद रहे।