प्रयागराज ब्यूरो । तत्परता और दक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रयागराज ग्रुप एनसीसी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर यूएस कंडिल ने 2-यूपी आर्टिलरी बैटरी एनसीसी में एडीएम निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कैडेटों की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित एनसीसी इकाई 2-यूपी आर्टिलरी बैटरी एनसीसी में व्यापक व्यवस्था की जांच की। कैडेटों को राष्ट्र निर्माण और समाज के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर कमांङ्क्षडग अफसर कर्नल आर गोस्वामी और सूबेदार मेजर विवेक ङ्क्षसह ने उनका स्वागत किया। कैडेट््स ने स्वागत और सम्मान के तौर पर उन्हें गार्ड आफ आनर दिया।
ब्रिगेडियर यूएस कंडिल ने इकाई और सुविधाओं के निरीक्षण के दौरान एनसीसी कैडेट््स, सीटीओ डा। मधुसूदन और कर्मचारियों से बातचीत की। उन्होंने कर्मचारियों को इकाई द्वारा स्थापित मानकों और दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा। प्रशिक्षण पाठ्यक्रम और सुविधाओं का मूल्यांकन करते हुए ब्रिगेडियर कंडिल ने सुधार के क्षेत्रों की पहचान करने की सलाह दी। साथ ही स्वच्छ भारत, एक कैडेट-एक पेड़, पर्यावरण जागरूकता, रक्तदान, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का उत्सव, नदी तटों की सफाई आदि जैसे विभिन्न सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देने में एनसीसी कैडेटों केच् अच्छे काम और उपलब्धियों की सराहना भी की।